मारपीट के क्रम में फायरिंग मामले में काउंटर केस दर्ज
मारपीट के क्रम में फायरिंग मामले में काउंटर केस दर्ज मारपीट के क्रम में फायरिंग मामले में काउंटर केस दर्जमारपीट के क्रम में फायरिंग मामले में काउंटर क

कटिहार, एक संवाददाता सहायक थाना क्षेत्र के ललियाही चौक पर हुई मारपीट के क्रम में फायरिंग को लेकर दोनों पक्षों के आवेदन पर काउंटर केस दर्ज किया गया है। दर्ज केस में दोनों पक्षों ने मारपीट का कारण पुलिस को नहीं बताया है। पुलिस को बताया है कि घर जाने के क्रम में मारपीट किया गया और विरोध करने पर फायरिंग किया गया। इससे वे लोग बाल बाल बच गये। थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि आवेदक सन्नी राय की मां का आरोप है कि वे लोग घर जा रहे थे। इसी बीच अचानक आरोपी करीब दो दर्जन से अधिक लोगों के साथ पहुंचे और मारपीट करने लगे। इससे पहले कि वे लोग मारपीट का विरोध कर पाते आरोपियों ने उन लोगों पर फायरिंग कर दिया। इससे वे लोग डर गये। आरोपियों पर दो से तीन राउंड फायरिंग करने का आरोप लगा रहे हैं। सन्नी की मां के आवेदन पर छोटू यादव सहित पांच नामजद और 20 से 25 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है। वहीं छोटू यादव की पत्नी ने भी सन्नी सहित दो से तीन लोगों के खिलाफ मारपीट करने और मारपीट के क्रम में दो से तीन राउंड गोली चलाने की शिकायत की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदन पर काउंटर केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि घटना का कोई समुचित कारण पुलिस को नहीं बताया गया है। फर्द बयान और अनुसंधान के क्रम में कारणों की जानकारी प्राप्त कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जायेगा। उन्होंने बताया कि एफएसएल की टीम द्वारा घटना स्थल का जायजा लिया गया। टीम को तीन खोखा हाथ लगी है। इसके आधार पर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।