Hindi Newsबिहार न्यूज़JDU MLC threatened in name of Lawrence Bishnoi Pappu Yadav makes big claim

लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर जेडीयू एमएलसी ने दिलवाई थी धमकी, पप्पू यादव का बड़ा दावा

पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने रामबाबू को टिकट का लालच देकर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर उन्हें धमकी दिलवाई थी।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 8 March 2025 09:01 AM
share Share
Follow Us on
लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर जेडीयू एमएलसी ने दिलवाई थी धमकी, पप्पू यादव का बड़ा दावा

बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकियों के मामले में बड़ा दावा किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) से एमएलसी नीरज कुमार पर गंभीर आरोप लगाया है। पप्पू यादव ने कहा कि जेडीयू एमएलसी ने ही उन्हें धमकी दिलवाई थी। इस मामले में पूर्व में आरा से गिरफ्तार हुए रामबाबू को नीरज कुमार ने ही पैसे देकर उन्हें धमकी देने के लिए कहा गया था। ताकि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रहीं धमकियों के मुद्दे को डायवर्ट किया जाए।

पप्पू यादव ने शुक्रवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्हें धमकी देने के मामले में पूर्व में गिरफ्तार हुआ रामबाबू भी मौजूद रहा। सांसद ने आरोप लगाया कि जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने पूर्णिया के एसपी पर प्रेशर देकर पीसी करवाई थी। पप्पू यादव ने दावा किया कि रामबाबू को नीरज कुमार ने जेडीयू ऑफिस में बुलाया था। इसके सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद हैं। जेडीयू दफ्तर में रामबाबू को ट्रेनिंग दी गई। सिक्योरिटी हॉल में वीडियो बनाया गया और फिर वहीं से धमकी दी गई।

ये भी पढ़ें:बिश्नोई के नाम पर पप्पू यादव को जेड सुरक्षा दिलाने का खेल? आरोपी ने उगले राज

पप्पू यादव ने दावा किया कि फर्जी धमकी देने की एवज में रामबाबू को जेडीयू एमएलसी ने चुनाव लड़वाने का भी ऑफर दिया था। सांसद ने दावा किया कि धमकी दिलवाकर रामबाबू को छोड़ दिया गया। पूर्णिया एसपी को फोन कर इनका मोबाइल नंबर दिया गया। वहां के पदाधिकारियों ने इनसे बातचीत की। फिर पटना आकर गाड़ी से रामबाबू को पूर्णिया लेकर गए। आधा घंटा लॉकअप में रखा गया। रामबाबू को कहा गया कि पप्पू यादव के किसी करीबी का नाम ले लो, नहीं तो जेल में बंद कर देंगे। सांसद ने नीरज कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इतने गंभीर नेता हैं और उनके प्रवक्ता इस तरह काम करते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें