Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़JDU block president arrested with gamblers huge amount of liquor and cash recovered

जुआरियों के साथ पकड़े गए जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष, भारी मात्रा में शराब और कैश बरामद

नालंदा जिले के बिहार थाना इलाके में पुलिस ने जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष समेत 14 लोगों को जुआं खेलते हुए गिरफ्तार किया। उनके पास से भारी मात्रा में शराब और कैश भी बरामद किया गया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 11 Sep 2024 11:43 AM
share Share

बिहार के नालंदा जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के एक नेता को जुआरियों के साथ पकड़ा गया है। अस्थावां के जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष सीताराम प्रसाद समेत 14 लोगों को बिहार थाना इलाके के अंबेर चौक के पास एक मकान से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में विदेशी शराब, नकद और ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं। जिस मकान में पुलिस ने रेड मारी वो मधुसूदन कुमार सिन्हा नाम के शख्स का है, उसमें पाठशाला नामक स्कूल चल रहा था।

बताया जा रहा है कि यह मकान शराबियों और जुआरियों का अड्डा बन गया था। पुलिस टीम द्वारा छापेमारी के दौरान एक कमरे से कुछ लोग निकलकर भागने लगे, जिन्हें बाद में दबोच लिया गया। मकान की तलाशी ली गई तो ग्राउंड फ्लोर के एक कमरे से भारी मात्रा में शराब और पिछले कमरे में 14 जुआरियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। इन लोगों की तलाशी लेने पर दो लाख अठ्‌ठासी हजार रूपये कैश और ताश के पत्ते बरामद हुए। 14 मोबाइल फोन और 9 मोटरसाइकिलें भी जब्त की हैं।

ये भी पढ़े:बिहार में JDU नेता की गोली मारकर हत्या, सैलून में बदमाशों ने बरसाईं गोलियां

गिरफ्तार आरोपियों में जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष सीतामराम प्रसाद, मधुसूदन कुमार, नृपेंद्र कुमार, ईशान प्रकाश, संजीव कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सतीश कुमार, जितेंद्र कुमार और राकेश कुमार शामिल हैं। छापेमारी टीम में बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक, लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

सीताराम प्रसाद जेडीयू से बर्खास्त

शराब कांड में संलिप्तता सामने आने पर नालंदा जिला के अस्थावां प्रखंड के जदयू अध्यक्ष सीताराम प्रसाद के खिलाफ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें सभी पदों से बर्खास्त कर पार्टी से निष्कासित कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समाज को किसी भी रूप में नुकसान पहुंचाने वाले तत्वों को हमारी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें