कुआं से अधेड़ का शव बरामद
कुआं से अधेड़ का शव बरामद कुआं से अधेड़ का शव बरामदकुआं से अधेड़ का शव बरामदकुआं से अधेड़ का शव बरामद

खैरा । निज संवाददाता पूर्णा खैरा काशमीर के बगल में शासन बहियार के कुआं से 55 वर्षीय एक राजमिस्त्री का शव पुलिस ने बरामद किया है। खैरा थाना पुलिस ने शुक्रवार को कुआँ से शव बरामद कर इसकी सूचना फॉरेंसिक टीम को दिया। कुआं में शव होने की सूचना एक चरवाहे ने कई लोगों को दिया और यह बात धीरे-धीरे बिजली की तरह फैलती गई। इस घटना की सूचना मृतक के घर गोपालपुर तक भी पहुची। गोपालपुर गाँव के लोगों एवं परिजनों ने कुआं के पास पहुंचकर शव का पहचान किया। इन लोगों ने कहा कि इनका नाम सहदेव तांती है और वे इस इलाके में राजमिस्त्री का काम करते थे ।
उक्त शव के गले में रस्सी का फंदा लगा हुआ था और ऊपर के एक लोहे की कड़ी से बंधा हुआ था । इस बीच वहां फॉरेंसिक टीम पहुंची और जांच पड़ताल किया । खैरा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया। उक्त मृतक के परिजनों ने बताया कि वे मंगलवार को घर से प्रतिदिन की तरह काम करने के लिए निकले थे लेकिन शुक्रवार की सुबह तक वे घर वापस नहीं पहुंचे । इस बीच परिवार के लोग अपने संबंधियों के यहां लगातार खोजबीन करते रहे फिर भी पता नहीं चला । इसी बीच परिजनों को सूचना मिली कि राजमिस्त्री का शव शासन बहियार में एक कुआं में है। मृतक को चार पुत्र घनश्याम, देवेंद्र, उदय एवं सूरज है जबकि चार पुत्री है, जिसमें तीन पुत्री विवाहित है जबकि एक पुत्री अविवाहित है। खैरा थाना पुलिस घटना की जांच कर रही है । संपर्क करने पर थाना अध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि मुझे सूचना मिली कि पूर्णा खैरा काशमीर के बगल में एक कुआं में किसी व्यक्ति का शव रस्सी के फंदा से लटका हुआ है । सूचना मिलते ही हम लोग वहां पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को सूचना दिया। उन्होंने कहा कि इस घटना की गहराई से जांच की जा रही है । मध्य प्रदेश के मंत्री का फूंका गया पुतला कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने से नाराज हुए मुस्लिम सामुदाय के लोग कहा मंत्री पर हो कड़ी कार्रवाई देश की सेना का अपमान हमलोग नहीं करेंगे बर्दाशत फोटो - 16 परिचय - पुतला दहन के मौके पर मौजूद मुस्लिम सामुदाय के लोग जमुई, निज संवाददाता मध्य प्रदेश के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की वीरांगना कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ की गई शर्मनाक टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को खैरा मोड़ के पास मुस्लिम समुदाय के लोगो ने मंत्री विजय शाह का पुतला दहन किया। भारतीय सेना की गरिमा, देश की एकता और सामाजिक सद्भाव पर हमला करार दिया और इसे घृणित और राष्ट्रविरोधी बताया। सुन्नी उलेमा बोर्ड के सचिव मौलाना जयाउल रसूल गफ्फारी ने कहाँ मध्य प्रदेश भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह का बयान न केवल एक गंभीर अपराध है, बल्कि यह भारतीय सेना की बहादुर बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ व्यक्तिगत अपमान भी है। यह बयान विजय शाह की संकीर्ण मानसिकता, सांप्रदायिक विद्वेष और गैर जिम्मेदार रवैया का उदाहरण है, जो उन्हें जनप्रतिनिधि के रूप में पूरी तरह से अयोग्य साबित करता है। कर्नल सोफिया कुरैशी, जिन्होंने अपनी वीरता और देशभक्ति से भारतीय सेना का गौरव बढ़ाया, उनके खिलाफ ऐसी टिप्पणी करना पूरी तरह से अस्वीकार्य है। भारतीय सेना और देशवासियों का अपमान माना है और मांग की है कि विजय शाह को मंत्रिमंडल से तत्काल बर्खास्त किया जाए। इसके साथ ही उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने और कर्नल सोफिया कुरैशी से सार्वजनिक माफी मांगने की भी मांग की गई है। इस अवसर पर मौलाना सफीउल्लाह रजवी, मो. अमन शेख, मो कासिम खान, मो. अयुब साहब, मो. सज्जाद साहब, जमशेद साहब, बेचू आलम साहब, जावेद खान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे। लक्ष्मीपुर बसमता ग्रामीण सड़क जर्जर होने के कारण,आवागवन में होती है परेशानी सड़क में हुए छोटे बड़े गड्ढे के कारण आवागवन के दौरान रहती है दुर्घटना की आशंका फोटो - 11 परिचय - लक्ष्मीपुर बसमता का जर्जर ग्रामीण सड़क लक्ष्मीपुर, निज संवाददाता लक्ष्मीपुर बसमता ग्रामीण सड़क को जर्जर होने के कारण आवागवन में परेशानी होती है। लगभग पांच किलोमीटर लम्बाई वाले सड़क में जगह जगह छोटे बड़े गड्ढे हो गए हैं। आवागवन के दौरान वाहन चालकों को हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बसमता प्रखंड में आनंदपुर पंचायत का चर्चित एक वैसा गांव है। जहां के एक ही परिवार के लोगों का पंचायत स्तर के चुनाव में बीते पांच दशक से दबदबा बना है। बावजूद इसके आज की तिथि में यह गांव उपेक्षित रहा है। वैसे तो बसमता गांव का लक्ष्मीपुर मुख्यालय से जोड़ने के लिए दो सड़क है। जिसमें पहला सड़क लक्ष्मीपुर थाना से बसमता और दूसरा लक्ष्मीपुर बाजार से बसमता भाया सांकल मंडल टोला है। आज की तिथि में दोनों ही संपर्क सड़क जर्जर है। लक्ष्मीपुर थाना से बस मता सड़क का निर्माण पांच वर्ष पूर्व किया गया था। लेकिन उचित ढ़ंग से रखरखाव नहीं होने के कारण सड़क जर्जर होते चला गया। इस सड़क से ग्राम पंचायत राज आनंदपुर के बस मता के बाद बड़े बड़े गांव संचोरा, खीरभोजना, दुबरा तरी और नज़ारी पंचायत के एक गांव नौवा ठीका गांव का सीधा जुड़ाव है है। उसी तरह दूसरे संपर्क सड़क में आनंदपुर पंचायत के बसमता गांव के बाद पंचायत नजारी के कई गांव का जुड़ाव है। बावजूद इसके यह सड़क क्षेत्रीय प्रतिनिधि और विभाग के उदासीनता का दंश झेल रहा है। हल्की बारिश के बाद सड़क में हुए छोटे बड़े गड्ढे में बारिश का पानी जमा हो जाता है। जिससे ग्रामीणों को आवागवन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विभागीय सूत्रों की माने तो इस सड़क का टेंडर हो चुका है। टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सड़क के जीर्णोद्धार का काम शुरू किया जाएगा। नवोदय विद्यालय में गिद्धौर सेंट्रल स्कूल के 04 छात्र छात्राओं का हुआ चयन फोटो - 11, परिचय - श्रद्धा गौरव फोटो - 12, परिचय - अंकित राज फोटो - 13, परिचय - सतीश कुमार फोटो - 14, परिचय - खुशी कुमारी गिद्धौर, निज संवाददाता प्रखंड के गिद्धौर सेंट्रल स्कूल के चार छात्र छात्राओं का नवोदय विद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में वर्ग नवम में चयन हुआ है। चार छात्र छात्राओं के चयन से गिद्धौर सेंट्रल स्कूल सहित प्रखंड में हर्ष का माहौल। बतातें चले कि नवोदय विद्यालय चयन समिति द्वारा वर्ग नवम में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा में गिद्धौर सेंट्रल स्कूल के छात्र सतीश कुमार, श्रद्धा गौरव, अंकित राज एवं खुशी कुमारी ने परीक्षा में सफलता पायी। जिससे इन छात्र छात्राओं का वर्ग नवम में नामांकन होगा। विद्यालय के इन छात्र छात्राओं के नवोदय विद्यालय में वर्ग नवम में चयन से विद्यालयी बच्चों सहित प्रबंधन में खुशी व्याप्त हैं। वहीं विद्यालय निदेशक अमर सिंह ने हर्ष जताते हुए कहा की हमारा निरंतर प्रयास रहता है कि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो। विद्यालय ऐसे बच्चों को तलाशकर तराशता रहा है जो नित्य नये आयाम को प्राप्त करें व विद्यालय सहित अपने परिवार व प्रखंड का नाम रौशन करें। विद्यालयी बच्चों के नवोदय विद्यालय में चयन पर विद्यालय शिक्षक संदीप कुमार राउत, उपेंद्र कुमार राव, सुजीत शर्मा, कोमल कुमारी, आरती उपाध्याय, बबिता झा, अर्चना मिश्रा, आकाश आनंद, ज्योति कुमारी ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।