अच्छी खबर: झाझा: ग्रामीण क्षेत्र की कई सड़कों का होगा कायाकल्प,विभाग ने 30 सड़कों के निर्माण को दी हरी झंडी
झाझा के ग्रामीण क्षेत्रों में 30 सड़कों के निर्माण को मंजूरी मिली है, जिसका कुल लागत 40.5 करोड़ रुपये है। यह सड़के 63.5 किमी लंबाई में होंगी, जिससे ग्रामीणों की आवाजाही आसान होगी। यह परियोजना...

अच्छी खबर: झाझा: ग्रामीण क्षेत्र की कई सड़कों का होगा कायाकल्प,विभाग ने 30 सड़कों के निर्माण को दी हरी झंडी अच्छी खबर: झाझा: ग्रामीण क्षेत्र की कई सड़कों का होगा कायाकल्प,विभाग ने 30 सड़कों के निर्माण को दी हरी झंडी 30 ग्रामीण हलकों में 40.5 करोड़ की लागत से 64 किमी सड़क का होगा निर्माण, 5 करोड़ मेंटेनेंस मद् में भी मिले बनेंगी गांवों की छोटी-छोटी सड़कें,आसां होगी कई गांवों के ग्रामीणों की डगर झाझा, अरूण बोहरा/निज संवाददाता झाझा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र की कई सड़कों का कायाकल्प होगा। सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग (आरडब्लूडी) द्वारा झाझा के ग्रामीण हलकों की एकमुश्त 30 सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव पर अपनी मंजूरी की मुहर लगा दिए जाने की सूचना है।
मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क उन्नयन योजना (एमएमजीएसयूवाई) के तहत बनने वाली कुल 63.5 किमी लंबाई वाली उक्त सड़कों के निर्माण पर 40.34 करोड़ रूपए की लागत आएगी। इसके अलावा पथों के रखरखाव के लिए भी 4.95 करोड़ रूपए की राशि आवंटित की गई है। विभागीय मंजूरी व निविदा संबंधी प्रक्रियाओं के मुकम्मल हो जाने के बाद उन तमाम ग्रामीण इलाकों में सड़कों के निर्माण का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है। झाझा के एनडीए विधायक सह पूर्व मंत्री दामोदर रावत की सतत पहल व प्रयास से मिली उक्त विभागीय स्वीकृति से अब उन ग्रामीण इलाकों के दिन भी बहुरेंगे,गांवों की रोड कनेक्टिविटी बढ़गी और इसके फलाफल में ग्रामीण हलकों में भी विकास की गतिविधियां रफ्तार पकड़ सकेंगी। वैसे ये ग्रामीण पथ पौन व एक किमी से लेकर करीब 15 किमी तक की लंबाई वाले ही हैं। किंतु,बड़ी बात यह है कि इन छोटी-छोटी सड़कों के बन जाने से कई गांवों के ग्रामीणों की आवाजाही की राह या डगर आसां हो जाएगी। खासकर बरसात के दिनों में होने वाले कष्ट व कठिनाई से उन्हें निश्चय ही निजात व बड़ी राहत मिलेगी। आज धमना-संसारपुर पथ का शिलान्यास: सड़क निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति हासिल होते ही पथ निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने को ले शिलान्यास के दौर का भी शुभारंभ हो गया है। इस कड़ी में गुरूवार को झाझा के एएनडीए विधायक सह पूर्व मंत्री दामोदर रावत द्वारा सर्वप्रथम धमना से संसारपुर रोड के निर्माण की आधारशिला रखे जाने की सूचना है। कुल 5.50 किमी लंबाई वाले उक्त पथ के निर्माण पर 3.84 करोड़ रूपए की लागत आने की बात विभागीय सूत्रों ने बताई है। प्रखंड के इन पथों के निर्माण का रास्ता हुआ साफ: पथ का नाम लंबाई प्राक्कलित लागत (लाख में) एल048 नरगंजो से टिटहिचक 3.05 किमी 217.54 लाख सिमुलतला बासकीटांढ़ मेन रोड से तरौन 2.21 किमी 102.84 लाख वाया सिमुलतला आवासीय विद्यालय सिमुलतला से टेलवा बाजार पथ निर्माण 1.1 किमी 68.67 केशोपुर भंवरवा ब्रिज से मकरन वाया रामदासपुर 2.32 किमी 163.18 गौरी पासवान घर से सैर काली मंदिर 1.30 किमी 60.96 निचली पताव से केशोपुर बिहारीमांझी टोला 2.74 किमी 212.55 जमुई झाझा पीडब्लूडी रोड से काकन 2.30 किमी 131.46 धमना से संसारपुर रोड 5.50 किमी 384.23 धमना पीडब्लूडी से छापा केनुआकाठी टोला 0.80 किमी 34.83 झाझा-तेतरिया से चिल्लीटांढ़ मुस्लिम टोला 0.60 किमी 25.32 एकडरा-फतेहपुर पथ से बरवाडीह 1.00 किमी 49.75 धमना-संसारपुर मेन रोड से केशोपुर मुसहरी 0.40 किमी 29.92 घोरिकवा मोड़ से पिपरा 0.40 किमी 22.01 दुअरपहड़ी ललबेरो रोड से बुढ़ीखार 1.3 किमी 74.24 दादपुर बोड़वा भोलाडीह मोड़ से भोलाडीह गांव 1.4 किमी 57.39 ताराकुरा मोड़ व गांव से राजाबथान 2.20 किमी 102.53 मधुआ तिलवरिया पीएमजीएसवाई से केंदुआटांढ़ 1.60 किमी 76.22 झाझा बोड़वा लिंक रोड से करहरा टोला 0.94 किमी 90.32 एल030 के निकट बोड़वा से सिकरडीह 1.20 किमी 51.23 धमना दिघरा गोविंदपुर से कसैया कोटवा पीएमजीएसवाई रोड 1.60 किमी 85.40 दुअरपहड़ी ललबेरो पथ सहिया काली मंदिर से धमाना 2.25 किमी 113.70 धमना दिघरा गोविंदपुर पीएमजीएसवाई पथ से 2.72 किमी 111.22 जोगादिघरा वाया कोड़वाडीह धमना से गोविंदपुर पथ 3.60 किमी 259.63 सहिया-महुआ पीडब्लूडी से गुड़ियारा 0.94 किमी 39.87 खैरन से बोंगयारा 1.10 किमी 46.56 दुअरपवहड़ी ललबेरो पीएमजीएसवाई रोड से संगरा 1.0 किमी 41.98 भीखा आरडब्लूडी रोड से पननवा आदिवासी टोला 0.30 किमी 13.50 बुढ़ीखार मंडल टोला से मुसहरी 0.21 किमी 10.15 करहरा से कुबरी 0.63 किमी 26.24 लाख विभाग की प्रशासनिक स्वीकृति हेतु बीते जनवरी में भेजा गया था डीपीआर झाझा, निज संवाददाता झाझा क्षेत्र की जिन तीन दर्जन से अधिक ग्रामीण सड़कों के उन्नयन या कायाकल्प को विभागीय स्वीकृति हासिल हो गई है उनको ले ग्रामीण कार्य विभाग (आरडब्लूडी) के झाझा प्रमंडलीय कार्यालय द्वारा प्रस्ताव सह डीपीआर करीब छह माह पूर्व विभाग को भेजा गया था। जानकारीनुसार मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क उन्नयन योजना (एमएमजीएसयूवाई) के तहत बनने वाली उक्त सड़कों का प्रस्ताव सह डीपीआर विभागीय सर्वे के अलावा विशेषकर स्थानीय विधायक दामोदर रावत की अनुशंसा के मद्देनजर भेजा गया था। इस क्रम में आरडब्लूडी के अधीक्षण अभियंता द्वारा अपने पत्रांक 30 दि.10.01.25 एवं पत्रांक 42 दि.15.01.25 के जरिए भागलपुर के मुख्य अभियंता (सीई)-3 को भेजे गए झाझा प्रखंड समेत झाझा कार्य प्रमंडल अंतर्गत के कुल 46 अदद पथ/पुल के डीपीआर का तकनीकी अनुमोदन करते हुए सीई-3 ई.चंद्रशेखर आजाद द्वारा इन पर प्रशासनिक स्वीकृति हेतु इसे विभागीय मुख्यालय को अग्रसारित किए जाने की सूचना मिली थी। सीई द्वारा अपने पत्रांक 64 दि.16.01.25 के जरिए आरडब्लूडी, पटना के नोडल पदाधिकारी को डीपीआर संलग्न कर भेजते हुए प्रस्ताविक सड़कों के डीपीआर को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया गया था। लक्ष्मीपुर बसमता ग्रामीण सड़क जर्जर होने के कारण,आवागवन में होती है परेशानी सड़क में हुए छोटे बड़े गड्ढे के कारण आवागवन के दौरान रहती है दुर्घटना की आशंका फोटो - 11 परिचय - लक्ष्मीपुर बसमता के जर्जर ग्रामीण सड़क लक्ष्मीपुर, निज संवाददाता लक्ष्मीपुर बसमता ग्रामीण सड़क को जर्जर होने के कारण आवागवन में परेशानी होती है। लगभग पांच किलोमीटर लम्बाई वाले सड़क में जगह जगह छोटे बड़े गड्ढे हो गए हैं। आवागवन के दौरान वाहन चालकों को हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बसमता प्रखंड में आनंदपुर पंचायत का चर्चित एक वैसा गांव है। जहां के एक ही परिवार के लोगों का पंचायत स्तर के चुनाव में बीते पांच दशक से दबदबा बना है। बावजूद इसके आज की तिथि में यह गांव उपेक्षित रहा है। वैसे तो बसमता गांव का लक्ष्मीपुर मुख्यालय से जोड़ने के लिए दो सड़क है। जिसमें पहला सड़क लक्ष्मीपुर थाना से बसमता और दूसरा लक्ष्मीपुर बाजार से बसमता भाया सांकल मंडल टोला है। आज की तिथि में दोनों ही संपर्क सड़क जर्जर है। लक्ष्मीपुर थाना से बस मता सड़क का निर्माण पांच वर्ष पूर्व किया गया था। लेकिन उचित ढं़ग से रखरखाव नहीं होने के कारण सड़क जर्जर होते चला गया। इस सड़क से ग्राम पंचायत राज आनंदपुर के बस मता के बाद बड़े बड़े गांव संचोरा, खीरभोजना, दुबरा तरी और नज़ारी पंचायत के एक गांव नौवा ठीका गांव का सीधा जुड़ाव है है। उसी तरह दूसरे संपर्क सड़क में आनंदपुर पंचायत के बसमता गांव के बाद पंचायत नजारी के कई गांव का जुड़ाव है। बावजूद इसके यह सड़क क्षेत्रीय प्रतिनिधि और विभाग के उदासीनता का दंश झेल रहा है। हल्की बारिश के बाद सड़क में हुए छोटे बड़े गड्ढे में बारिश का पानी जमा हो जाता है। जिससे ग्रामीणों को आवागवन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विभागीय सूत्रों की माने तो इस सड़क का टेंडर हो चुका है। टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सड़क के जीर्णोद्धार का काम शुरू किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।