Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईProtests Erupt Against Dilapidated Barmasia Bridge Demand for New Construction

बदहाल बरमसिया पुल के विरोध में प्रदर्शन,नए पुल के निर्माण की मांग

बदहाल बरमसिया पुल के विरोध में प्रदर्शन,नए पुल के निर्माण की मांग बदहाल बरमसिया पुल के विरोध में प्रदर्शन,नए पुल के निर्माण की मांग

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईThu, 19 Sep 2024 07:24 PM
share Share

बदहाल बरमसिया पुल के विरोध में प्रदर्शन,नए पुल के निर्माण की मांग बदहाल बरमसिया पुल के विरोध में प्रदर्शन,नए पुल के निर्माण की मांग

बदहाल बरमसिया पुल के विरोध में प्रदर्शन,नए पुल के निर्माण की मांग

पुल के लिए चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान

फ़ोटो-06- बरमसिया पुल की बदहाली व नए पुल की मांग को ले झाझा में प्रदर्शन करते लोग

झाझा, निज संवाददाता

हादसे का सबब बने झाझा के बरमसिया कॉजवे की बदहाली के विरोध एवं नए पुल के निर्माण की मांग को ले गुरुवार को बिहार किसान समिति के बैनर तले प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन कार्यक्रम के बाद समिति के लोगों द्वारा इस संबंध में प्रखंड कार्यालय में एक ज्ञापन भी सौंपा गया। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे जन संघर्ष मोर्चा संयोजक सह बिहार किसान समिति के जिलाध्यक्ष विनोद यादव उर्फ फुटल कपार ने कहा कि एक वर्ष पूर्व से ही बरमसिया पुल जर्जर अवस्था में पड़ा है। पुल के अत्यधिक क्षतिग्रस्त हाल में होने से कभी भी किसी बड़ी घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। कहा कि लोगों द्वारा कई बार आबाज उठाई गई परंतु शासन प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया है। विनोद यादव ने कहा कि कुंभकर्णी नींद से जगाने के लिए चरणबाद आंदोलन किया जाएगा। बताया कि आगामी 22 सितंबर को बरमसिया पुल के निकट गणेशी मंदिर के प्रांगण में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया जाएगा। जबकि आगामी 25 सितंबर को कथित लापरवाह पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों का पुतला दहन किया जाएगा। कहा कि यदि फिर भी कोई ठोस पहल नहीं हुई तो विवश होकर 30 सितंबर को बरमसिया पुल के समीप झाझा मुख्य मार्ग को जाम किया जाएगा। मौके पर मानव सेवा संघ अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता, समाजसेवी सूर्य वत्स, संतोष कुशवाहा, मुकेश दास, विनोद व अरविंद दास, दीपक यादव, सत्यार्थी सुशांत, माधुरी, श्यामसुंदर गुप्ता, शंकर यादव, दिनेश साह, अरुण व सोनू यादव समेत अन्य लोग मौजूद बताए गए।

डीईओ कार्यालय में डाटा ऑपरेटर के विरुद्ध माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक ने आरडीडीई मुंगेर को भेजा पत्र

झाझा, नगर संवाददाता

जमुई के डीईओ कार्यालय में डाटा ऑपरेटर के विरुद्ध माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक ने आरडीडीई मुंगेर को पत्र भेजा है। माध्यमिक शिक्षा कार्यालय के द्वारा मुंगेर प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को पत्र भेजकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय जमुई के डाटा ऑपरेटर राकेश कुमार के विरुद्ध लगाए गए आरोप के संबंध में लिखा है। उपनिदेशक ने लिखा है कि युगल किशोर यादव एवं अन्य जनता के द्वारा प्रेषित परिवाद पत्र कार्यालय को प्राप्त है जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी जमुई के कार्यालय में कार्यरत डाटा ऑपरेटर राकेश कुमार के विरुद्ध कतिपय आरोप यथा शिक्षक एवं विद्यालय के प्रभारी से प्रायोगिक परीक्षा जमा करने के नाम पर मूल प्रमाण पत्र, अंक प्रमाण पत्र एवं परीक्षा से संबंधित कागजात देने के लिए कथित रूप से अवैध राशि की वसूली करने एवं महिला शिक्षिका को परेशान तथा अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई करने एवं अन्यत्र जिला में स्थानांतरण करने का अनुरोध किया गया है। आगे चर्चा है कि वर्णित स्थिति में प्राप्त परिवाद पत्र की छाया प्रति संलग्न कर भेजते हुए कहना है कि परिवाद पत्र में अंकित बिंदुओं पर जांचोंपरांत कार्रवाई करते हुए कृत कार्रवाई की सूचना कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए। उपनिदेशक का यह पत्र अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार सरकार के यहां ग्रामीणों के द्वारा भेजे गए हस्ताक्षर युक्त आवेदन के आलोक में आया है। आवेदन में लिखा है कि डाटा ऑपरेटर पिछले 10 वर्षों से जिला शिक्षा कार्यालय में पदस्थापित है जो परीक्षा विभाग के कार्यों की देख-रेख करते हैं। शिकायत करते हुए वरीय अधिकारी के द्वारा जांच पड़ताल कर उचित करवाई एवं दूसरे जिला में स्थानांतरण करने का अनुरोध किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें