शराब के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान में तस्कर समेत 14 धराये
जहानाबाद, निज संवाददाता जावा महुआ को बरामद कर मौके पर नष्ट कर दिया गया। उत्पाद अधीक्षक नित्यानंद प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी अलंकृता पांडे के निर्देश पर गुरुवार की रात विशेष छापेमारी...
जहानाबाद, निज संवाददाता उत्पाद पुलिस ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन चला विभिन्न थाना क्षेत्रों से पीने एवं बेचने के आरोप में एक- एक दर्जन से ऊपर लोगों को पकड़ा गया है। वहीं शराब की भट्ठी को भी ध्वस्त करते हुए बड़ी मात्रा में जमीन के अंदर ड्रम व तसला में शराब बनाकर छिपा कर रखे गये। जावा महुआ को बरामद कर मौके पर नष्ट कर दिया गया। उत्पाद अधीक्षक नित्यानंद प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी अलंकृता पांडे के निर्देश पर गुरुवार की रात विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें नगर थाना क्षेत्र के बभना, ऐरकी, उंचिटा, परस बीघा थाना क्षेत्र के झुनाठी, नेहालपुर, गोडिहा, मांदिल के अलावा छक्कन बीघा, अलुवा बीघा, नेर, कंसारा, सोनमा, मोकर, मठेर जैसे दर्जनों जगह पुलिस बल पहुंच सघन तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में पुलिस ने शराब बेचने एवं पीने के आरोप में 14 लोगों को पकड़ा है। उन्होंने बताया कि पकड़े गये लोगों में चार बेचने वाले हैं। वहीं 10 लोगों को शराब सेवन करने के आरोप में पकड़ा गया है जबकि शराब के अड्डे से पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण को भी नष्ट किया है। विभिन्न जगहों पर तलाशी के क्रम में पुलिस ने 13 लीटर देसी शराब बरामद किया है। वहीं 78 क्विंटल जावा महुआ बरामद किया गया है। इस मौके पर नष्ट कर दिया गया शराब के खिलाफ ड्रोन एवं खोजी कुत्ता के सहयोग से करीब डेढ़ दर्जन जगहों पर सघन छापेमारी अभियान चलाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।