15 जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों से किया गया स्पष्टीकरण
अप्रैल माह में जिले के 75 जन वितरण प्रणाली दुकानों की गयी जांच , जन वितरण प्रणाली दुकानों की जांच में कई तरह के त्रुटियां पायी गयी। जिसकी रिपोर्ट तैयार कर अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया है।

अप्रैल माह में जिले के 75 जन वितरण प्रणाली दुकानों की गयी जांच अरवल, निज संवाददाता। जिले में अप्रैल माह में 75 जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की दुकान की जांच अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं आपूर्ति विभाग से जुड़े पदाधिकारी के द्वारा की गयी। जन वितरण प्रणाली दुकानों की जांच में कई तरह के त्रुटियां पायी गयी। जिसकी रिपोर्ट तैयार कर अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया है। निरीक्षण के दौरान जिले में कई दुकानें बंद पाए गए। कई दुकान में कुछ कमियां पाई गई एवं कई दुकान के बारे में जनता का शिकायत भी प्राप्त हुई है। अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश ने जांच रिपोर्ट के आधार पर 15 जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों से स्पष्टीकरण किया है।
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान जो दुकान बंद पाया गया है एवं जिस दुकान में कमी पाई गई है वैसे 15 जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों से स्पष्टीकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि स्पष्टीकरण आने के बाद अवलोकन किया जाएगा उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदार के खिलाफ कोई भी गड़बड़ी पायी गयी तो वैसे दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी डीलर को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि राशन वजन करके देंगे एवं उचित तरीके से देना सुनिश्चित करेंगे ताकि आम जनता को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।