पीएफ और पेंशन सेवाओं को सुलभ बनाने को शिविर का आयोजन
जहानाबाद , हिंदुस्तान प्रतिनिधि। बताया गया कि शिविर का उद्देश्य ईपीएफओ के सदस्यों, नियोक्ताओं और पेंशनभोगियों को उनकी वित्तीय और पेंशन संबंधी आवश्यकताओं के लिए त्वरित और सुगम सेवाएं प्रदान करना है।...

जहानाबाद , हिंदुस्तान प्रतिनिधि। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के रीजनल ऑफिस द्वारा अपनी महत्वपूर्ण पहल "निधि आपके निकट 2.0" के तहत सोमवार को जिला संपर्क शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित लोगों को जरूरी जानकारियां दी गई। बताया गया कि शिविर का उद्देश्य ईपीएफओ के सदस्यों, नियोक्ताओं और पेंशनभोगियों को उनकी वित्तीय और पेंशन संबंधी आवश्यकताओं के लिए त्वरित और सुगम सेवाएं प्रदान करना है। शिविर का उद्घाटन डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य केके पांडेय व अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर दिनेश मिश्रा, अकाउंट ऑफिसर, और हिमांशु कानेर सिन्हा, सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट, ईपीएफओ रीजनल ऑफिस, पटना ने प्रमुख रूप से सहभागिता की और कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न किया गया। शिविर में पेंशनभोगियों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा, आधार, बैंक खाता और अन्य आवश्यक दस्तावेजों का अपडेट, भविष्य निधि निकासी और हस्तांतरण से संबंधित समाधान पेंशन योजनाओं और ऑनलाइन पोर्टल के उपयोग की जानकारी सदस्यों और नियोक्ताओं की विभिन्न प्रश्नों और शिकायतों का निवारण सम्बंधित जानकारियां दी गयीं। ईपीएफओ के अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को डिजिटल सेवाओं और योजनाओं के बारे में जागरूक किया। दिनेश मिश्रा और हिमांशु कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि इस शिविर के माध्यम से ईपीएफओ ने जहानाबाद के सदस्यों को उनकी सेवाओं तक आसानी से पहुंच में आसानी होगी। की कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान भी किया गया। प्राचार्य श्री पांडेय ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, ईपीएफओ का यह शिविर हमारे कर्मचारियों के लिए अत्यंत लाभकारी है। यह कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की समस्याओं के समाधान के लिये सराहनीय पहल है। शिविर में उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त किया और सरकारी योजनाओं के लाभों से अवगत हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।