Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादAwareness Campaign Launched for Family Planning in Arwal

परिवान नियोजन के प्रति जागरूक करने के लिए प्रचार वाहन सारथी रथ रवाना

अरवल, निज संवाददाता।सारथी रथ लोगों को परिवार नियोजन के महत्व व उपलब्ध सुविधाओं के प्रति जागरूक करेगा। इस मौके पर सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में दो से 30 सितंबर तक मिशन परिवार विकास अभियान संचालित...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 10 Sep 2024 04:41 PM
share Share

अरवल, निज संवाददाता। परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मिशन परिवार विकास अभियान के तहत मंगलवार को सिविल सर्जन डा. राय कमलेश्वर नाथ सहाय ने हरी झंडी दिखकार प्रचार वाहन सारथी रथ का रवाना किया। जिले के सभी प्रखंडों में अभियान के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से पांच सारथी रथ क्षेत्र भ्रमण के लिए रवाना किया गया। सारथी रथ लोगों को परिवार नियोजन के महत्व व उपलब्ध सुविधाओं के प्रति जागरूक करेगा। इस मौके पर सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में दो से 30 सितंबर तक मिशन परिवार विकास अभियान संचालित किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन सेवा के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए इसे अपनाने के लिए उन्हें प्रेरित एवं प्रोत्साहित करना है। इस दौरान विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से इच्छुक दंपतियों को सहजता पूर्वक परिवार नियोजन संबंधी सेवाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। मौके पर गैर संचारी रोग अधिकारी डॉ अरविंद कुमार, डीपीएम सलीम जावेद, डीसीएम रोहित कुमार एवं अन्य स्टाफ मौजूद थे। फोटो-10 सितम्बर अरवल-04 कैप्शन-अरवल सदर अस्पताल से परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रथ को रवाना करते सीएस डॉ. राय कमलेश्वरनाथ सहाय।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें