उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
अरवल, निज संवाददाताकार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरवल विधायक महानंन्द सिंह एवं अरवल जिले के शिक्षा पदाधिकारी दीपक कुमार के द्वारा छात्रों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरवल विधायक महानंन्द...

अरवल, निज संवाददाता पायस मिशन स्कूल में गुरुवार को समारोह आयोजित कर सीबीएसई के द्वारा जारी दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरवल विधायक महानंन्द सिंह एवं अरवल जिले के शिक्षा पदाधिकारी दीपक कुमार के द्वारा छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अरवल विधायक ने कहा कि किसी भी परीक्षा में अच्छे अंक लाना महत्वपूर्ण है। लेकिन परीक्षा में सिर्फ बेहतर अंक लाने से ही आप कामयाब नहीं हो सकते। पढ़ाई एक शतत् प्रक्रिया है। जो आपके पूरे जीवन में कुछ ना कुछ नया सिखाती रहती है।
इसलिए आप अपने को कभी भी पूर्ण समझने की भूल ना करें। इस विद्यालय के दशम् के छात्र सतीश कुमार ने 94.2 फीसदी अंक लाकर अपने विद्यालय में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। वहीं रिषु कुमार ने 93.8 फीसदी अंक के साथ दूसरे और श्रेया कुमारी ने 93.4 फीसदी तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावे 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 12 छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राज कुमार, सह निदेशक अशोक कुमार, प्राचार्या सोनम मिश्रा, कॉर्डिनेटर प्रेम राजवंश, शिक्षक श्याम सुन्दर शर्मा, कविता शर्मा उपस्थित थे। फोटो- 15 मई अरवल- 18 कैप्शन- सीबीएसई के द्वारा जारी रिजल्ट के बाद विद्यार्थी को सम्मानित करते अरवल विधायक महानंद सिंह।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।