Hindi Newsबिहार न्यूज़I will bring him on the road will treat him well Nitish MLA threatens Chirag MP

रोड पर ला दूंगा, अच्छे से इलाज करूंगा; नीतीश के विधायक ने चिराग के सांसद को धमकाया

खगड़िया में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का क्रेडिट लेने के चक्कर में जेडीयू विधायक डॉ. संजीव कुमार और लोजपा आर के सासंद राजेश वर्मा के बीच जुबानी जंग छिड़ गई। जिसने भाषा की मर्यादा को भी तार-तार कर दिया है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, खगड़ियाTue, 18 Feb 2025 08:22 PM
share Share
Follow Us on
रोड पर ला दूंगा, अच्छे से इलाज करूंगा; नीतीश के विधायक ने चिराग के सांसद को धमकाया

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ एनडीए के सहयोगी दल मिलकर जिले-जिले घूमकर एकजुटता का प्रदर्शन कर रहे है, तो वहीं दूसरी तरफ राजग के सहयोगी नीतीश कुमार की जेडीयू के विधायक डॉ. संजीव कुमार और चिराग पासवान की लोजपा आर के सांसद राजेश वर्मा आपस में ही भिड़ गए हैं। नौबत गाली-गलौज तक पहुंच गई। संजीव कुमार खगड़िया से विधायक हैं, तो वहीं राजेश वर्मा सांसद हैं। लेकिन दोनों के बीच का घमासान अब जगजाहिर हो गया है। खगड़िया में बन रहे मेडिकल कॉलेज का श्रेय लेने के चक्कर में भाषा की मर्यादा भी भूल गए हैं।

जेडीयू विधायक संजीव कुमार ने खगड़िया सांसद राजेश वर्मा को गीदड़, चिरकुट, चोर, जैसे अपशब्दों से नवाजा है। विधायक ने कहा कि मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए उन्होंने मेहनत की लेकिन ऐसे लोग जिनका अभी राजनीतिक दूध का दांत भी नहीं टूटा है, वो श्रेय लेने में लगे हैं। ऐसे लोगों को रोड पर ला दूंगा। डॉक्टर हूं, ऐसे लोगों का इलाज कैसे किया जाता है, मुझे अच्छे से पता है। जरूरत पड़ी तो मैं शस्त्र भी उठा लूंगा। जदयू विधायक संजीव कुमार ने बिना नाम लिए कहा कि जब कुत्ता ज्यादा भौंकने लगे, तो लात मारनी पड़ी है। रेलवे में चोरी चकारी वाला सामान बेचकर जो बिजनेस चलाते हैं। ऐसे लोगों को ठीक करना आता है। गठबंधन में रहते हुए ऐसे लोगों से दूर रहना चाहता हूं।

ये भी पढ़ें:चिराग की पार्टी की सांसद का भाषण शेयर कर रहे नीतीश के मंत्री, रिश्ता ही ऐसा है
ये भी पढ़ें:मोदी के दाएं JDU, बाएं चिराग; बिहार के NDA सांसदों से मुलाकात में मांझी गायब
ये भी पढ़ें:BPSC अभ्यर्थियों के सपोर्ट में चिराग पासवान, बोले- दोबारा हो एग्जाम,आयोग पर बरसे

जदयू विधायक ने कहा कि अगर बात मेरी प्रतिष्ठा और स्वाभिमान पर आएगी, तो शस्त्र उठाने से भी गुरेज नहीं करूंगा। वहीं लोजपा सांसद राजेश वर्मा ने पलटवार करते हुए बनिया समाज का अपमान बताया है। उन्होने कहा कि सोने की लंका ढह गई, तो आप क्या हैं? विरासत में राजनीति मिली है उसे संभालिए। शस्त्र उठाने का समय गया, जो उठाया गर्त में चला गया। जनता मालिक है, वो फैसला करेगी। घमंड नहीं, संस्कार दिखाना चाहिए। कमीशनखोरी विरासत में मिलती है, मैं सेवा के लिए आया हूं, जनता सब देख रही है। एनडीए के सहयोगी दलों के विधायक और सांसद के बीच की जुबानी जंग ने सियासी पारा हाई कर दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें