Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish JDU Minister Ashok Choudhary shares daughter and Chirag LJP R MP Shambhawi speech in Lok Sabha

चिराग की पार्टी की सांसद का भाषण शेयर कर रहे नीतीश के मंत्री, रिश्ता ही ऐसा है

  • चिराग पासवान की पार्टी लोजपा-आर की सांसद शांभवी चौधरी जेडीयू के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी मंत्री अशोक चौधरी की बेटी हैं। शांभवी पहली बार चुनाव लड़ीं और समस्तीपुर से एमपी बनी हैं।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 11 Feb 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
चिराग की पार्टी की सांसद का भाषण शेयर कर रहे नीतीश के मंत्री, रिश्ता ही ऐसा है

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के समीकरणों में दही-चूड़ा के दिन से बदलाव की अटकलों के बीच सीएम के करीबी मंत्री अशोक चौधरी ने लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा-आर) की समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी का लोकसभा में दिया भाषण सोशल मीडिया पर शेयर किया है। चिराग की पार्टी लोजपा-आर के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़कर संसद पहुंचीं शांभवी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के सीनियर नेता अशोक चौधरी की बेटी हैं।

याद दिला दें कि मकर संक्रांति के दिन दही-चूड़ा भोज पर लोजपा-आर के दफ्तर गए सीएम और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार वहां चिराग पासवान के ना मिलने पर फौरन लौट गए थे। उसके बाद से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के अंदर चाचा-भतीजा के समीकरणों में बदलाव की चर्चा है। तब सूत्रों के हवाले से यह बात बाहर आई थी कि चिराग ने लोजपा दफ्तर पहुंचते ही मुख्यमंत्री को फोन लगाया लेकिन बात नहीं हो सकी थी। कुछ समय बाद चिराग बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा रद्द करने को लेकर चल रहे आंदोलन के पक्ष में खुलकर बोलने लगे।

चिराग के सांसद शांभवी चौधरी के पति ने शायन की पॉलिटिक्स में एंट्री, इस पद का चुनाव जीता

अशोक चौधरी ने बेटी शांभवी के भाषण का वीडियो एक्स पर ट्वीट करते हुए उनकी तारीफ की है। शांभवी चौधरी बजट पर बहस में हिस्सा लेते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन का आभार जताया कि उन्होंने बजट पेश करने के लिए मिथिला की पहचान मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पहना। चौधरी ने कहा कि बजट का बी पहले बीमार के लिए होता था, अब एनडीए सरकार की वजह से बजट का बी बिहार है। आज जब बिहार को ज्यादा मिल रहा है तो विपक्ष को तकलीफ क्यों हो रही है।

पहले लोगों को पता नहीं था कि समस्तीपुर मैप पर कहां है; शांभवी चौधरी के वायरल बयान में पूरी बात क्या है?

शांभवी चौधरी ने कहा कि बिहार में जब विपक्ष की सरकार थी तो जीडीपी का मतलब था गुंडागर्दी, डकैती और पॉवर्टी। उन्होंने कहा कि हम जमीन पर काम करते हैं और ये जमीन हड़पने के लिए काम करते हैं। बताते चलें कि लोकसभा चुनाव में शांभवी चौधरी ने समस्तीपुर सीट पर चिराग के ही दूर के रिश्तेदार सन्नी हजारी को हराया था जो जेडीयू के ही मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे हैं लेकिन कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें