Hindi Newsबिहार न्यूज़Hmpv is dangerous like covid 19 virus bihar health minister mangal pandey give orders

कोविड-19 जैसे प्रोटोकॉल जरूरी, HMPV को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट; मंगल पांडेय ने दिए यह निर्देश

  • एचएमपीवी से बचाव के लिए कोविड-19 जैसे प्रोटोकॉल का पालन करना आवश्यक है, जिसमें नियमित रूप से हाथ धोना, खांसते-छींकते समय मुंह ढकना, संक्रमित व्यक्तियों से दूरी बनाए रखना और उनकी उपयोग की वस्तुओं को साफ रखना शामिल है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाWed, 8 Jan 2025 06:50 AM
share Share
Follow Us on

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है। इससे सतर्कता बरतने और इसके प्रभावी प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने मंगलवार को इससे संबंधित विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि एचएमपीवी एक सामान्य श्वसन संक्रमण है। इसके लक्षण कोविड-19 से मिलते-जुलते हैं।उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में मलेशिया में एचएमपीवी के 327 मामले सामने आए थे। जबकि, भारत में दिसंबर 2024 में गंभीर श्वसन संक्रमण के 714 मामलों में से 9 मामलों की पुष्टि एचएमपीवी संक्रमण के रूप में हुई थी।

एचएमपीवी से बचाव के लिए कोविड-19 जैसे प्रोटोकॉल का पालन करना आवश्यक है, जिसमें नियमित रूप से हाथ धोना, खांसते-छींकते समय मुंह ढकना, संक्रमित व्यक्तियों से दूरी बनाए रखना और उनकी उपयोग की वस्तुओं को साफ रखना शामिल है। मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों को निर्देश दिया है कि वे इन्फ्लूएंजा जैसे रोग (आईएलआई) और गंभीर श्वसन संक्रमण की नियमित निगरानी करें। इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन स्वास्थ्य पोर्टल पर जारी करें।

साथ ही अस्पतालों में फ्लू कॉर्नर को सक्रिय करने, स्वास्थ्यकर्मियों को एचएमपीवी से बचाव और प्रबंधन पर प्रशिक्षित करने के अलावा संक्रमण नियंत्रण प्रक्रियाओं को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे उत्पन्न संभावित खतरे को कम करने के लिए कोविड-19 से संबंधित दवाओं, किट, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि श्वसन संबंधी लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।

विशेष रूप से छोटे बच्चों, 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले व्यक्ति सावधानी बरतें। एचएमपीवी संक्रमण के लिए कोई विशेष टीका या दवा उपलब्ध नहीं है, इसलिए लक्षण-आधारित उपचार जैसे पर्याप्त पानी पीना, आराम करना और गंभीर मामलों में ऑक्सीजन सहायता देना आवश्यक है। राज्य सरकार संक्रमण को रोकने और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें