Hindi Newsबिहार न्यूज़Heavy firing on wedding procession vehicle man shot dead in Sitamarhi

सीतामढ़ी में बारात की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन गोलियां लगने से युवक की मौत

सीतामढ़ी जिले के पुपरी में देर रात लूट की नीयत से बाइक सवार बदमाशों ने बारात की एक गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। कार सवार पांच में से चार लोग अपनी जान बचाने के लिए जंगल की ओर भाग गए। मगर, एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 23 Nov 2024 06:30 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के सीतामढ़ी जिले में शुक्रवार देर रात बारात की एक गाड़ी पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से कार सवार एक युवक की मौत हो गई। घटना पुपरी थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन एनएच-527 सी पर हुई। लूटने के इरादे से बाराती की गाड़ी को अपराधियों ने ओवरटेक कर रुकवाया। इसके बाद पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी। तीन गोलियां एक युवक को लगी। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।

मृतक रुन्नीसैदपुर के माधोपुर गांव निवासी आलोक कुमार (22) है। उधर, सूचना पर एसडीपीओ पुपरी अतुनु दत्ता मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे है। अपराधियों की धड़पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार आलोक अपने एक साथी की शादी की बारात में जाने के लिए पांच दोस्तों के साथ चोरौत के लिए कार से निकला था। निर्माणाधीन एनएच 527सी होकर पुपरी-चोरौत की सीमा बेहटा हेचरी के समीप कार पहुंची। इसके बाद बाइक सवार अपराधियों ने कार लूटने के इरादे से ओवरटेक कर उन्हें रुकवाया।

ये भी पढ़ें:हत्या कर ससुराल में जा छिपा, होटल कारोबारी मर्डर केस का दूसरा शूटर अरेस्ट

फिर एक अपराधी ने पिस्टल निकाली। कार सवार लोगों ने बचने के लिए गाड़ी चलानी चाहिए। तभी लुटेरे ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली गाड़ी के सामने से और दो गोली पीछे से आरपार कर गयई। इसके बाद सभी कार छोड़कर भागने लगे। अपराधी ताबड़तोड़ फायरिंग करता रहा। आलोक को तीन गोलियां लग गईं। अन्य लोगों ने जंगल में छिपकर अपनी जान बचाई।

मृतक के एक साथी ने 112 नंबर पर फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस की टीम के पहुंचने पर सभी बाहर निकलकर गोली से जख्मी आलोक को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सक डॉ. शशिभूषण मणी ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, सूचना के बाद शादी समारोह से भी कई लोग अस्पताल पहुंचे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें