राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 हजार वादों के निस्तारण का लक्ष्य
हाजीपुर में 10 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में 3000 सुलहनीय वादों के निस्तारण का लक्ष्य रखा गया है। न्यायिक पदाधिकारियों की बैठक में अदालत की सफलता के लिए नोटिस तामिला कराने और अधिक से...

हाजीपुर। निज संवाददाता सिविल कोर्ट में 10 मई को लगने वाली लोक राष्ट्रीय अदालत में तीन हजार सुलहनीय वादों के निस्तारण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विधिक सेवा प्राधिकर के प्रकोष्ठ में रविवार को राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए न्यायिक पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस मौके पर बताया कि अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के लिए नोटिस तामिला कराया गया है। उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों से अधिक से अधिक सुलहनीय वादों को प्रिसिटिंग कर राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। वादों की सुनवाई के लिए कई बेंच बनाए जाएंगे। अध्यक्षता विधिक सेवा प्राधिकार की प्रभारी अध्यक्ष अंकिता जायसवाल ने की।
बैठक में रागिनी कुमारी, प्रिया शेखर, प्रमोद कुमार, अंकिता जायसवाल, विमलेश कुमार, सोनू कुमार, रंजन सिंह, राजीव पांडे, गजल तस्लीम, शिव श्रुतिका, रूप राज, नजिम अहमद, प्रमोद कुमार। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार हाजीपुर वैशाली द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने सुलहनीय वादों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से करवा लें ताकि आपके वादों का त्वरित एवं निःशुल्क निष्पादन किया जा सके। हाजीपुर - 07 - सिविल कोर्ट परिसर स्थित विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए आयोजित बैठक में प्रभारी सचिव अंकिता जायसवाल के साथ अन्य न्यायिक पदाधिकारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।