Massive 1800 Liters of Illegal Foreign Liquor Seized in Baranti Rajapakar विदेशी शराब के साथ छह व्यक्ति गिरफ्तार, भेजे गए जेल, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsMassive 1800 Liters of Illegal Foreign Liquor Seized in Baranti Rajapakar

विदेशी शराब के साथ छह व्यक्ति गिरफ्तार, भेजे गए जेल

राजापाकर। संवाद सूत्र रांटी थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर 1800 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष आशुतोष शुक्ला अपने सुरक्षा बलों के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 16 May 2025 04:07 AM
share Share
Follow Us on
विदेशी शराब के साथ छह व्यक्ति गिरफ्तार, भेजे गए जेल

राजापाकर। संवाद सूत्र बरांटी थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर 1800 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष आशुतोष शुक्ला अपने सुरक्षा बलों के साथ बुधवार की बीती रात गश्ती कर रहे थे। इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि बिदुपुर घोड़ाघाट से बिदुपुर स्टेशन रोड की ओर जाने वाली सड़क में एक डीसीएम चार चक्के वाहन पर भारी मात्रा में अवैध रूप से व्यवसाय के लिए विदेशी शराब ले जाया जा रहा है। साथ में एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी डीसीएम गाड़ी का लाइनअप कर रहा है। सूचना मिलने पर तुरंत छापेमारी की गई व मौके से डीसीएस चार चक्का गाड़ी एवं स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की गई।

वहीं स्कॉर्पियो पर सवार 06 व्यक्ति भी मौके से पकड़े गए। दोनों वाहनों को जप्त कर बरांटी थाने पर लाया गया। डीसीएम चार चक्के गाड़ी पर जांच के दौरान 1800 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई जो इंपिरियल ब्लू, रॉयल स्टैग कंपनी का था। वही गिरफ्तार 06 व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया। राजापाकर-01-गुरुवार को बिदुपुर घोड़ाघाट से बिदुपुर स्टेशन रोड में पकड़ी गई विदेशी शराब की बड़ी खेप।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।