Hindi NewsBihar NewsGopalganj Newskampartmental pariksha me panch nakalchi pakde gaye

मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा में पहले दिन पांच नकलची पकड़े गए- युवा पेज

र कड़ी निगरानी में शुरू हुई मैट्रिक कंपार्टमेंटल की परीक्षा नकल पर रोक को केन्द्रों पर दौड़ती रहीं अधिकारियों की गाड़ियां फोटो संख्या- 5 है। गोपालगंज। हिन्दुस्तान संवाददाता शहर के चार केन्द्रों पर...

हिन्दुस्तान टीम गोपालगंजTue, 31 July 2018 07:08 PM
share Share
Follow Us on

शहर के चार केन्द्रों पर मंगलवार से कड़ी निगरानी में मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा शुरू हुई। पहले दिन नकल करते पांच परीक्षार्थियों को पकड़ा गया। इन्हें परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। एसएस गर्ल्स प्लस टू स्कूल, वीएम इंटर कॉलेज, एमएम उर्दू हाई स्कूल व डीएवी हाई स्कूल केन्द्रों पर परीक्षा के दौरान नकल पर रोक को अधिकारियों ने सख्ती बरती। परीक्षाभर अधिकारियों की गाड़ियां दौड़ती रहीं। इससे परीक्षार्थियों में हड़कंप रहा। इससे पहले गेट पर तलाशी के बाद एक-एक कर परीक्षार्थियों को केन्द्र के अंदर भेजा गया। अंदर भी परीक्षा शुरू होते ही केन्द्राधीक्षकों व वीक्षकों ने परीक्षार्थियों को सख्त हिदायत दी। वहीं, परीक्षा के दौरान इनकी तलाशी भी ली गई। इस दौरान एमएम उर्दू हाई स्कूल केन्द्र से चार व डीएवी हाई स्कूल केन्द्र से वैसे एक परीक्षार्थी को नकल करते पकड़ा गया, जो गेट पर चेकिंग के दौरान नकल के पुर्जे ले जाने में कामयाब रहे थे। बहरहाल, पहले दिन पहली पाली में अंग्रेजी(सामान्य) व दूसरी पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा ली गई। प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें