Hindi Newsबिहार न्यूज़girl eat poison at door of her boyfriend in biharsharrif

प्रेमिका ने प्रेमी के दरवाजे पर खाया जहर, हथेली पर लिखा था - जीना चाहते थे हम, मेरी लाश को...

  • परिजन ने बताया कि युवती ने दूसरी बार प्रेमी के घर के पास जाकर जहर खा आत्महत्या का प्रयास किया है। इतना ही नहीं उसने बाएं हाथ की हथेली पर लिखी है कि जीना चाहते थे हम। आई लव यू माय जिंदगी। अंतिम इच्छा है कि मेरी लाश को इस नंबर पर जरूर भेज देना।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 6 March 2025 09:02 AM
share Share
Follow Us on
प्रेमिका ने प्रेमी के दरवाजे पर खाया जहर, हथेली पर लिखा था - जीना चाहते थे हम, मेरी लाश को...

बिहार में एक लड़की ने अपने प्रेमी के घर जाकर उसके दरवाजे पर जहर खा लिया। मामला बिहारशरीफ जिले का है। जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के प्रखण्ड कार्यालय के पास से पुलिस ने बुधवार को बेहोशी की हालत में एक युवती को बरामद किया है। हालत नाजुक रहने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां से पावापुरी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।

परिजन ने बताया कि युवती ने दूसरी बार प्रेमी के घर के पास जाकर जहर खा आत्महत्या का प्रयास किया है। इतना ही नहीं उसने बाएं हाथ की हथेली पर लिखी है कि जीना चाहते थे हम। आई लव यू माय जिंदगी। अंतिम इच्छा है कि मेरी लाश को इस नंबर पर जरूर भेज देना। बताया जाता है कि वह अपनी भाभी के भाई से शादी करना चाहती है। युवक नूरसराय तो युवती रहुई थाना क्षेत्र की रहने वाली है। प्रेमी ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया था।

ये भी पढ़ें:ईंट-पत्थर से कूंचकर मारा फिर गंगा में फेंक दी डेड बॉडी, पटना में मर्डर से सनसनी
ये भी पढ़ें:प्रेमिका से बात करते-करते अपनी कनपटी पर क्यों मार ली गोली, पटना में भयानक कांड

बताया जाता है कि युवती को जब पता चला कि प्रेमी की शादी दूसरी जगह तय हो गयी तो वह युवक पर शादी का दबाव बनाने लगी। सोमवार को भी युवती ने प्रेमी के घर के पास जाकर फिनाइल पी ली थी। हालत नाजुक होने पर प्रेमी ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। बुधवार को फिर से वह प्रेमी के घर पहुंच गयी और कीटनाशक दवा पी ली। नूरसराय थाना अध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:हनी सिंह के गाने अश्लील हैं, रोक लगाएं मिलॉड; पटना HC में नीतू चंद्रा की याचिका
ये भी पढ़ें:पटना में थाने से महज 50 गज की दूरी पर मर्डर, होटल संचालक को गोलियों से भूना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।