Land Dispute Erupts into Violence in Khajuri Village Two Seriously Injured फतेहपुर : भूमि विवाद में मारपीट, दो लोग गंभीर रूप से घायल, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsLand Dispute Erupts into Violence in Khajuri Village Two Seriously Injured

फतेहपुर : भूमि विवाद में मारपीट, दो लोग गंभीर रूप से घायल

-दोनों के बीच पूर्व से चला आ रहा है भूमि विवाद, चल रहा मुकदमा -फतेहपुर

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 16 May 2025 06:59 PM
share Share
Follow Us on
फतेहपुर : भूमि विवाद में मारपीट, दो लोग गंभीर रूप से घायल

फतेहपुर थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद को लेकर शुक्रवार को सुबह में दो पक्ष फिर से भीड़ गए और मारपीट हो गई। इस मारपीट में एक पक्ष से दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए। उन्हें सीएचसी से प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल गया रेफर कर दिया गया है। बताया गया है कि खजुरी गांव में सत्येंद्र यादव और राजेश यादव के बीच पहले से जमीन का विवाद चल रहा है। इसका मुकदमा भी चल रहा है। इसी विवाद में फिर दोनों पक्ष में विवाद और मारपीट हो गया है।

इसमें एक तरफ से सत्येंद्र यादव (50) और राजेश भीड़ राजेश कुमार (30) गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पीड़ित सत्येंद्र यादव ने बताया कि घटना के समय वह खेत पर घर जा रहा था। इसी समय राजेश प्रसाद, विकास कुमार, अंकित कुमार, सुरेंद्र प्रसाद ने उसे रास्ते में छेककर गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगा। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि घटना को लेकर एक पक्ष से पीड़ित सत्येंद्र यादव ने थाना में लिखित आवेदन दिया है जिसपर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच के साथ ही अग्रिम कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।