Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाGaya SSP Ashish Bharti Investigates Abandoned Car and Arrests Suspicious Brothers

एसएसपी की गश्त के दौरान जीटी रोड पर मिली संदिग्ध कार

एसएसपी की गश्त के दौरान जीटी रोड पर मिली संदिग्ध कारगोपालपुर के पास हाइवे पर खड़ी कार देखकर रूके एसएसपी दो नशेबाज भी धराए, पुलिस ने दर्ज की एफआइआर फोट

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 8 Sep 2024 02:47 PM
share Share

गया के एसएसपी आशीष भारती ने शनिवार की देर रात शेरघाटी-डोभी के बीच जीटी रोड पर गश्त करते हुए गोपालपुर के निकट सुनसान स्थान पर खड़ी एक लावारिस कार की जांच करने के अलावा दो संदिग्धों को भी पकड़ा है। बताया गया कि हाइवे पर सुनसान स्थान पर खड़ी कार देखकर एसएसपी ने अपनी गाड़ी रुकवाई और इसकी जांच शुरू की। कार में एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। पुलिस ने कार को सुरक्षार्थ थाना लाया है। रविवार की शाम तक कार का कोई दावेदार थाने में नहीं पहुंचा था। पुलिस ने बताया कि हाइवे पर वाहन जांच के दौरान निकट में ही दो संदिग्ध युवक भी पुलिस की नजर में आए। पकड़े गए दोनों युवक की पहचान चिलिम गांव के दो सगे भाई रामप्रवेश कुमार और संदीप कुमार के रूप में हुई है। इनमें से एक अपनी पहचान डिजिटल मीडिया के पत्रकार के रूप में बता रहा था। पुलिस ने बताया कि अल्कोहल जांच के दौरान दोनों नशे में पाए गए। दोनों के खिलाफ नशाबंदी कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस ने बताया कि एसएसपी के द्वारा जीटी रोड पर लावारिस कार की मौजूदगी को नोटिस किए जाने के बाद शेरघाटी के सहायक पुलिस अधीक्षक डा. के रामदास और शेरघाटी थाने की पुलिस गश्ती दल भी मौके पर पहुंचा। इसी दौरान हाइवे पर दो अन्य संदिग्ध भी पुलिस की गिरफ्त में आए। बता दें कि जीटी रोड पर पुलिस गश्त और अपराध निरोधक कार्रवाईयों का जायजा लेने एसएसपी खुद शेरघाटी पहुंचे थे।

ड्यूटी से गायब मिला डायल 112 के वाहन का चालक, जवाब तलब

शेरघाटी, निज संवाददाता।

शेरघाटी थानाक्षेत्र में तैनात डायल-112 के वाहन पर तैनात सैप चालक बिरेश कुमार के ड्यूटी से गायब रहने पर गया के एसएसपी आशीष भारती ने कार्रवाई की है।

बताया जाता है कि शनिवार की देर रात जब एसएसपी ने डायल-112 वाहन के चालक की खोज की तो वह उपस्थित नहीं हो सके। एसएसपी ने चालक की इस कर्तव्यहीनता पर कड़ा रूख अख्तियार करते हुए उनके वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए जवाब तलब किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें