Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाElectrician Feku Sharma Dies After Electric Shock During Work at Gurua Bus Stand

करंट से झुलसे बिजली मिस्त्री की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम

फोटो न्यूज:- -बुधवार को बस पड़ाव के समीप ट्रांसफार्मर पर तार तोड़ते समय करंट

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 19 Sep 2024 12:00 PM
share Share

गुरुआ बस पड़ाव में बुधवार को ट्रांसफार्मर पर तार जोड़ रहे बिजली मिस्त्री फेकू शर्मा झुलस गया था। इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। वहां बुधवार की देर रात मौत हो गई। फेकू शर्मा (48) बड़ही बिगहा गांव का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार, फेकू शर्मा गुरुआ के पावर सबस्टेशन में बिजली मिस्त्री के पद पर कार्यरत था। बुधवार को शट डाउन लेकर गुरुआ बस पड़ाव में ट्रांसफार्मर पर चढ़ कर बिजली का तार जोड़ रहा था। इसी बीच बिजली आ जाने से वह झुलस गया था। परिजनों ने पावर सबस्टेशन के गेट पर शव को रखकर आश्रितों को नौकरी, मुआवजा व पेंशन देने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर गुरुआ बस पड़ाव के पास सड़क जाम कर दिया। थानाध्यक्ष मो. सरफराज इमाम ने लोगों को समझाकर जाम खत्म कराया।

परिजनों ने बिजली मिस्त्री की मौत का जिम्मेवार पावर सबस्टेशन में कार्यरत ऑपरेटर को ठहराते हुए कहा कि जब बिजली मिस्त्री ने शटडाउन लेकर बिजली का तार जोड़ रहा था। इसी बीच बिजली प्रवाहित कैसे हो गई। मृतक बिजली मिस्त्री फेकू शर्मा के पत्नी के अलावे दो पुत्र व दो पुत्री है। फेकू घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य था। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।

परिजनों को नौकरी,मुआवजा व पेंशन देने का मिला आश्वासन

बिजली विभाग के अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को सरकारी स्तर पर हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया। मृतक के आश्रितों को नौकरी, मुआवजा व पत्नी को पेंशन दिलाने का आश्वासन दिया। थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें