खुशखबरी! गया से विदेशी विमानों की उड़ान शुरू, थाइलैंड से पहुंचे 142 यात्री, कितने इंटरनेशनल फ्लाइट्स?
16 अक्टूबर से म्यांमार इंटरनेशनल एयरलाइंस, 30 अक्टूबर म्यांमार एयरवेज इंटरनेशनल, दो दिसंबर से ड्रक एयरवेज, 16 नवबंर से भूटान एयरलाइंस की उड़ान शुरू हो जाएगी। म्यांमार एयरवेज की उड़ान सप्ताह में 6 दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को उड़ेगी।
पर्यटक स्थलों के पर्यटन कारोबारियों के लिए अच्छी खबर है। गया से इंटरनेशनल फ्लाइटों की नियमित उड़ान शुरू हो गई है। गुरूवार को थाइलैंड एयरलाइंस की पहली विमान वहां से 140 विदेशी पर्यटकों को लेकर दोपहर 12: 40 बजे गया एयरपोर्ट उतरी और यहां से 37 यात्रियों को लेकर वापस थाईलैंड के लिए रवाना हुआ। इंटरनेशनल फ्लाइटों की नियमित उद्यान शुरू होने से गया- बोधगया के पर्यटन कारोबारी काफी खुश हैं। इंटरनेशनल सेवा जारी होने से गया एयरपोर्ट पर भी चहल पहल बढ़ गई है।
अगले कुछ दिनों में म्यांमार व भूटान की उड़ान होगी शुरू
वहीं 16 अक्टूबर से म्यांमार इंटरनेशनल एयरलाइंस, 30 अक्टूबर म्यांमार एयरवेज इंटरनेशनल, दो दिसंबर से ड्रक एयरवेज, 16 नवबंर से भूटान एयरलाइंस की उड़ान शुरू हो जाएगी। म्यांमार एयरवेज की उड़ान सप्ताह में 6 दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को उड़ेगी। म्यांमार इंटरनेशनल एयरलाइंस की सेवा सप्ताह में दो दिन रहेगी। वहीं ड्रक एयर और भूटान एयरलाइंस की सेवा सप्ताह में दो दिन होगी। थाई एयर एशिया की सेवा पूरे सप्ताह जारी रहेगी।
विदेशी पर्यटकों को लेकर तैयार होने लगा बोधगया
16 अक्टूबर को बौद्ध भिक्षुओं का त्रैमासिक वर्षावास अनुष्ठान समाप्त हो रही है। फिर 3 नवबंर से महाकठिन चिवरदान पूजा शुरू होगी। विशेष पूजा को लेकर विभिन्न देशों से पर्यटकों की भीड़ जुटेगी। विदेशी पर्यटकों और श्रद्धालुओं को लेकर बोधगया तैयार होने लगा है। इसके बाद विभिन्न देशों के द्वारा पूजा की जायेगी। यह कार्यक्रम मार्च माह तक जारी रहेगा।
गया से 16 इंटरनेशनल फ्लाइट होगी ऑपरेट
गया एयरपोर्ट ऑथिरिटी के निदेशक बंगजीत साहा ने कहा कि अक्टूबर माह में ज्यादातर विदेशी विमानों की उड़ान शुरू हो जाएगी। गया एयरपोर्ट से 16 इंटरनेशनल फ्लाइट ऑपरेट होगी। गया एयरपोर्ट से भूटान, म्यांमार, वियतनाम व थाईलैंड के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट्स है। विदेशी उड़ान शुरू होने से बोधगया में चीन, ताइवान, रूस, पोलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, डेनमार्क, स्विट्जरलैंड, आस्टीया, हांगकांग, जर्मनी, कनाडा, नेपाल, भूटान, ब्राजील, इजरायल, थाईलैंड, कोरिया, वियतनाम, जापान, श्रीलंका, बांग्लादेश सहित कई गैर बौद्ध देशों से भी श्रद्धालु व पर्यटक आते हैं।