Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Food security to every poor family Nitish government minister Lashi singh claims 65 lakh Ration card

हर गरीब परिवार को मिलेगी खाद्य सुरक्षा, नीतीश के मंत्री का दावा; कोरोना के बाद बने 65 लाख राशन कार्ड

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने कहा है कि प्रत्येक गरीब परिवार का राशन कार्ड बनाने का प्रयास चल रहा है ताकि उन्हें समय से खाद्यान मुहैय्या कराया जा सके।उन्होंने बताया कि कोरोना काल से अब तक राज्य में 65 लाख से ज्यादा राशन कार्ड बनाए गए हैं।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाThu, 12 Sep 2024 03:44 AM
share Share

राज्य के गरीब परिवारों की खाद्य सुरक्षा के लिए बिहार सरकार कृत संकल्पित है। नीतीश कुमार की सरकार में  खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने कहा है कि प्रत्येक गरीब परिवार का राशन कार्ड बनाने का प्रयास चल रहा है ताकि उन्हें समय से खाद्यान मुहैय्या कराया जा सके।उन्होंने बताया कि कोरोना काल से अब तक राज्य में 65 लाख 61 हजार नए राशन कार्ड बने हैं। सूचना भवन में बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 8 करोड़ 35 लाख लाभुकों को प्रतिमाह खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। यह खुशी की बात है कि 90 फीसदी राशन कार्डधारी परिवारों में परिवार के मुखिया के रूप में महिलाओं के नाम दर्ज हैं।

मंत्री लेशी सिंह ने बताया कि ई-केवाईसी के बाद किसी भी जनवितरण प्रणाली की दुकान से राशन उठा सकते हैं। राज्य में 60 फीसदी लोग इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं। बिहार से बाहर 2.77 लाख लोग इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा दिल्ली के 1.95 लाख लोग हैं। इसके अलावा हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, पश्चिम बंगाल में रह रहे प्रवासी वहीं अनाज उठा रहे हैं। राज्य के बाहर के 6000 परिवार बिहार की दुकानों से अनाज उठा रहे हैं।

किसानों के हित में हरसंभव कदम उठा रही सरकार

मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों के लिए भी हरसंभव कदम उठा रही है। उनकी फसलों को उचित दाम दिलाने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की जा रही है। धान, गेहूं के अलावा मक्का की खरीद हो रही है। खरीफ मौसम 2024-25 में धान खरीद नवंबर से शुरू हो जाएगी। इस वर्ष किसानों को साधारण धान के लिए 2300 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड ए धान के लिए 2320 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें