Hindi Newsबिहार न्यूज़fight between two groups in jamui many people injured

जमुई में दो पक्षों के बीच बवाल, पार्षद समेत कई लोग जख्मी; गाड़ियों में तोड़फोड़

  • प्रशासन ने शांति व्यवस्था बहाल कर दी है। मामले को लेकर एफआईआर भी की जाएगी। बताया गया कि खुशबू पांडे भी एक पक्ष के साथ आ रही थीं। उनको घेरकर हमला करने का प्रयास किया गया। उन्होंने छिपकर अपनी जान बचाई। जमुई एसपी मदन कुमार आनंद ने कहा कि घटनास्थल से अफसरों के लौटने पर सटीक जानकारी दी जाएगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, नगर संवाददाता, झाझा, जमुईMon, 17 Feb 2025 07:30 AM
share Share
Follow Us on
जमुई में दो पक्षों के बीच बवाल, पार्षद समेत कई लोग जख्मी; गाड़ियों में तोड़फोड़

बिहार के जमुई में दो पक्षों के बीच रविवार को बलियाडीह इलाके में भिड़ंत हो गई। इस दौरान यहां जमकर बवाल हुआ है। मारपीट-पथराव की घटना में जमुई नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद नीतीश कुमार समेत कई लोग जख्मी हो गए। कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त कर दी गईं। जमुई के एसडीपीओ सतीश कुमार, झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार, जमुई के एसडीएम अभय कुमार तिवारी कई थानों की पुलिस के साथ पहुंचे और हालात को काबू किया। जमुई एसडीएम ने कहा कि दो पक्षों के बीच रोड़ेबाजी की सूचना मिली थी। रविवार को हुए बवाल के बाद सोमवार को भी वहां पुलिस ने काफी एहतियात बरते थे। पुलिस के जवान वहां तैनात रहे।

प्रशासन ने शांति व्यवस्था बहाल कर दी है। मामले को लेकर एफआईआर भी की जाएगी। बताया गया कि खुशबू पांडे भी एक पक्ष के साथ आ रही थीं। उनको घेरकर हमला करने का प्रयास किया गया। उन्होंने छिपकर अपनी जान बचाई। जमुई एसपी मदन कुमार आनंद ने कहा कि घटनास्थल से अफसरों के लौटने पर सटीक जानकारी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:बालू, गिट्टी की नहीं करेंगे ढुलाई, नाराज क्यों है बिहार ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन
ये भी पढ़ें:बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा शुरू,इम्तिहान में कदाचार रोकने की चुनौती

एक पक्ष के हरिनंदन प्रजापति ने बताया कि हमलोगों का बलियाडीह में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम था। कार्यक्रम के बाद अपने घर आ रहे थे। गांव के बीच में महिला-पुरुष, बच्चे सहित 300-400 की संख्या में दूसरे पक्ष के लोग पत्थरबाजी करने लगे। अचानक हुए हमले में कई लोग चोटिल हो गए।

झाझा क्षेत्र के बलियाडीह इलाके में रविवार को दो पक्षों के बीच भिड़ंत के बाद हालात बेकाबू होते, इससे पहले ही पुलिस-प्रशासन के अफसरों ने मौके पर पहुंचकर विवाद शांत करा दिया। सड़क पर उतरे लोगों को समझा-बुझाकर घरों में भेजा। पथराव में क्षतिग्रस्त वाहन थाने ले जाए गए। प्रशासनिक सक्रियता से माहौल की तल्खी कुछ कम हुई।

ये भी पढ़ें:RJD का 'बिहार नीति संवाद', एक्सपर्ट बोले - हर साल 5 लाख करोड़ की जरुरत
ये भी पढ़ें:दिल्ली-NCR के बाद बिहार में भी डोली धरती, यह जिला रहा भूकंप का केंद्र
अगला लेखऐप पर पढ़ें