Hindi Newsबिहार न्यूज़after delhi ncr earthquake in bihar siwan district center

Earthquake In Bihar: दिल्ली-NCR के बाद बिहार में भी डोली धरती, यह जिला रहा भूकंप का केंद्र; घरोंं से निकले लोग

  • Earthquake In Bihar: बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है। इस भूकंप से किसी तरह की नुकसान की खबर अभी तक सामने नहीं आई है। भूकंप की वजह से सहमे लोग अपने घरों से निकल कर बाहर आ गए।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, सीवानMon, 17 Feb 2025 09:50 AM
share Share
Follow Us on
Earthquake In Bihar: दिल्ली-NCR के बाद बिहार में भी डोली धरती, यह जिला रहा भूकंप का केंद्र; घरोंं से निकले लोग

Earthquake In Bihar: दिल्ली-NCR के बाद बिहार में भी धरती डोली है। सोमवार की सुबह अचानक जब भूकंप के झटके महसूस हुए तो लोग दहशत में आ गए। भूकंप की वजह से सहमे लोग घरों से निकल कर बाहर आ गए। बताया जा रहा है कि बिहार का सीवान जिला भूकंप का केंद्र था। बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है। इस भूकंप से किसी तरह की नुकसान की खबर अभी तक सामने नहीं आई है। बता दें कि इतनी ही तीव्रता का भूकंप दिल्ली में भी आया था।

सीवान के स्थानीय निवासियों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब परिवार के लोग घर के अंदर मौजूद थे तब अचानक पंखा हिलने लगा और फिर हमें महसूस हुआ कि भूकंप आया हुआ है। इसके बाद सभी लोग घर से निकल गए। इन लोगों ने बताया कि भूकंप की वजह से अफरातफरी की स्थिति रही। घर में मौजूद बच्चे-बूढ़े और औरतें सभी दौड़ कर घर से बाहर आ गए। सुबह 8:02 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया है।

बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र सीवान से लगभग 10 किलोमीटर नीचे था। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया है कि यह भूकंप 25.93 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 84.42 डिग्री पूर्वी देशांतर पर आया था।

ये भी पढ़ें:रिटायर कर्मियों को पेंशन में क्यों हो रही देरी, क्या बोले अधिकारी
ये भी पढ़ें:पहले चाकू गोदा फिर गोली मार दी, बिहार में सुबह-सुबह बिजली कर्मचारी का मर्डर
ये भी पढ़ें:भगदड़ के बाद तेज भूकंप के झटके, नई दिल्ली स्टेशन पर तो डरकर चिल्लाने लगे लोग

दिल्ली में भी भूकंप से दहशत

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए और लोग दहशत में आ गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप के तीव्रता चार मापी गयी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र (एनसीएस) के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह पांच बजकर 37 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किये। भूकंप की तीव्रता चार मापी गयी और भूकंप का केन्द्र राष्ट्रीय राजधानी में जमीनी सतह से पांच किलोमीटर नीचे स्थित था।

दिल्ली के अलावा फरीदाबाद, गुरुग्राम, रोहतक, गाजियाबाद, नोएडा और उसके आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप के कारण लोगों के घरों के छत के पंखे तेज से हिलने लगे और घरों में रखे बर्तन खड़कने लगे। डर के कारण लोग अपने घरों से बाहर निगल आये। एनसीएस के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.0 मापी गयी। भूकंप का केन्द्र 28.59 डिग्री उत्तर अक्षांश और 77.16 डिग्री पूर्वी देशांतर, जमीनी सतह से पांच किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।

ये भी पढ़ें:बालू, शराब और जमीन माफियाओं की संपत्ति होगी जब्त, कमेटी बना यूं होगा ऐक्शन
ये भी पढ़ें:बिहार पुलिस पर शराब माफियाओं का कहर, पत्थर और लाठियों से हमला; 11 पुलिसवाले घायल
अगला लेखऐप पर पढ़ें