Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar board matric exam 2025 started students reached at center

Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा शुरू, छात्रों के इम्तिहान में कदाचार रोकने की चुनौती

  • Bihar Board Exam 2025: परीक्षा दो पाली में होगी। पहले दिन मातृभाषा (हिंदी/उर्दू/बंगला/मैथिली) विषय की परीक्षा होगी। पहली पाली सुबह 9:30 से 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दो बजे से 5:15 बजे तक होगी। परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटा पहले परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद होगा।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 17 Feb 2025 11:15 AM
share Share
Follow Us on
Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा शुरू, छात्रों के इम्तिहान में कदाचार रोकने की चुनौती

Bihar Board Exam 2025: बिहार में बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गई है। राज्य में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की भीड़ नजर आई है। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थी समय से पूर्व पहुंच गए थे। परीक्षा केंद्र पर संचालकों ने छात्रों के कागजात की जांच करने के बाद उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी। परीक्षा केंद्रों पर कदाचार रोकने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैंं। 25 फरवरी तक चलने वाली मैट्रिक परीक्षा को लेकर राज्यभर में 1677 केंद्र बनाये गए हैं। इस बार परीक्षा में 15.85 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। इनमें 7.67 लाख छात्र और 8.18 लाख छात्राएं शामिल हैं।

परीक्षा दो पाली में होगी। पहले दिन मातृभाषा (हिंदी/उर्दू/बंगला/मैथिली) विषय की परीक्षा होगी। पहली पाली सुबह 9:30 से 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दो बजे से 5:15 बजे तक होगी। परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटा पहले परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद होगा।

ये भी पढ़ें:RJD का 'बिहार नीति संवाद', एक्सपर्ट बोले - हर साल 5 लाख करोड़ की जरुरत
ये भी पढ़ें:दिल्ली-NCR के बाद बिहार में भी डोली धरती, यह जिला रहा भूकंप का केंद्र

SDM ने परीक्षा केंद्र का लिया जायजा

जिला मुख्यालय के 22 केंद्रों में सोमवार से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गई। दो पालियों की परीक्षा में 17318 परीक्षार्थी शामिल हुए है।पहली पाली की परीक्षा साढ़े नौ बजे से शुरू हुई है। परीक्षार्थियों को आधे घंटे पहले हो केंद्र पहुंचना था।पहले दिन की परीक्षा के कारण कई परीक्षार्थी एक से डेढ़ घंटे पहले 8 बजे से ही परीक्षा केंद्रों में पहुंचने लगे थे।

कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को ले प्रशासन व पुलिस के अधिकारी सोमवार को पहली पाली की परीक्षा के दौरान केंद्र में व्यवस्था का जायजा ले रहे थे।पहली पाली की परीक्षा के दौरान एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी व सदर थानाध्यक्ष प्रताप मिडिल स्कूल केंद्र का जायजा ले रहे थे।दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से शुरू होगी। परीक्षार्थियों को डेढ़ बजे तक केंद्र पहुंचना होगा।

ये भी पढ़ें:रिटायर कर्मियों को पेंशन में क्यों हो रही देरी, क्या बोले अधिकारी
ये भी पढ़ें:पहले चाकू गोदा फिर गोली मार दी, बिहार में सुबह-सुबह बिजली कर्मचारी का मर्डर

अररिया में छात्राएं ज्यादा, चप्पल पहन कर आने की अनुमित

इधर अररिया जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच जिले के 43 केन्द्रों पर सोमवार से मैट्रिक परीक्षा शुरू हुई। इस परीक्षा में 31 हजार 01 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर अररिया में 23 और फारबिसगंज में 20 केन्द्र बनाये गये हैं। खास बात ये कि जिले में छात्राओं की संख्या छात्र से अधिक है। 16391 छात्रा व 14610 छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। बताया गया कि सभी केन्द्र सीसीटीवी से लैस हैं परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी हो रही है। परीक्षा दो पालियों में होनी है। पहली पाली 9.30 से12.45 व दूसरी पाली दो बजे से 5.15 शाम तक होगी। जूता-मौजा पहनकर परीक्षा देने पर बैन है। डीईओ संजय कुमार ने बताया कि

अररिया के आदर्श मवि अररिया, कन्या मवि खरैयाबस्ती और फारबिसगंज के प्लस टू द्विजदेनी विद्यालय व बाल मवि को आदर्श केन्द्र बनाया गया है। डीएम अनिल कुमार ने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में शुरू हुई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा। इधर सोमवार को पहले दिन परीक्षा केंद्र परिसर में प्रवेश से पहले सभी परीक्षार्थियों के फ्रीस्किंग किया गया। परीक्षा हॉल में किताब, नोट बुक, कैलकुलेटर और मोबाइल सहित हर तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की इजाजत नहीं मिली। परीक्षा हॉल में जूता मौजा नहीं बल्कि चप्पल पहन कर आने वाले को प्रवेश मिला।

ये भी पढ़ें:बिहार पुलिस पर शराब माफियाओं का कहर, पत्थर और लाठियों से हमला; 11 पुलिसवाले घायल
अगला लेखऐप पर पढ़ें