Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Truck Owners Association decided to put their vehicles off road in march

बालू, गिट्टी और मिट्टी की नहीं करेंगे ढुलाई, नाराज क्यों है बिहार ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन; इस दिन हड़ताल का ऐलान

  • उन्होंने कहा कि दो दिवसीय यह आंशिक हड़ताल होगी। अगर इसके बाद भी सरकार हमारी मांगों को नहीं मानेगी तो खनन सामग्रियों की ढुलाई को अनिश्चितकाल के लिए सभी ट्रक मालिक बंद कर देंगे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाMon, 17 Feb 2025 11:48 AM
share Share
Follow Us on
बालू, गिट्टी और मिट्टी की नहीं करेंगे ढुलाई, नाराज क्यों है बिहार ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन; इस दिन हड़ताल का ऐलान

बिहार ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने दो और तीन मार्च को बालू, गिट्टी और मिट्टी की ढुलाई नहीं करने का ऐलान किया है। एसोसिएशन ने दो और तीन मार्च को आंशिक हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। हालांकि इस दौरान अन्य सामान की ट्रकों से ढुलाई जारी रहेगी। इसकी जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद सिंह ने दी।

उन्होंने कहा कि दो दिवसीय यह आंशिक हड़ताल होगी। अगर इसके बाद भी सरकार हमारी मांगों को नहीं मानेगी तो खनन सामग्रियों की ढुलाई को अनिश्चितकाल के लिए सभी ट्रक मालिक बंद कर देंगे। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय हड़ताल के दौरान बालू, गिट्टी और मिट्टी का उठाव नहीं किया जाएगा। इसकी जानकारी ट्रक एसोसिएशन ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री सचिवालय को दी है।

एसोसिएशन ने माइनिंग चालान के साथ ट्रकों को आर्थिक दंड एवं मुकदमा से मुक्त करने, बालू और पत्थर लदे ट्रकों के लिए समुचित आवगमन की सुविधा देने, पुलिस को बालू, पत्थर और मिट्टी जांचने के अधिकार को वापस लिए जाने समेत प्रतिमाह जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ नियमित रूप से खनन विभाग और परिवहन विभाग की बैठक कराने की मांग की है। इन्हीं मांगों के समर्थन में बिहार ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन दो दिवसीय हड़ताल करने जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें