बिहार में बेकाबू डेंगू! 24 घंटे में 123 नए मरीज, पटना बना हॉट स्पॉट, बेगूसराय-वैशाली में भी बढ़े केस
बिहार में बीते 24 घंटे में डेंगू के 123 नए मरीज मिले हैं। इसमें सबसे अधिक पटना से 59 मरीज मिले हैं। इस साल एक जनवरी से अब तक राज्य में 3964 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी है।
बिहार में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जांच के बाद बीते 24 घंटे में डेंगू के 123 नए मरीज मिले हैं। इसमें सबसे अधिक पटना से 59 मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अन्य जिलों में अरवल में दो, औरंगाबाद में एक, बेगूसराय में 14, बक्सर में दो, दरभंगा में एक, पूर्वी चम्पारण में पांच, गया में दो, जहानाबाद में पांच, कटिहार में तीन, खगड़िया में दो, लखीसराय में एक, मधेपुरा में दो, मधुबनी में एक, मुजफ्फरपुर में चार, नालंदा में दो, नवादा में तीन, पूर्णिया में एक, सारण में एक, सीतामढ़ी में एक, सीवान में दो, वैशाली में सात और पश्चिम चम्पारण में दो डेगू मरीज मिले हैं। इस साल एक जनवरी से अब तक राज्य में 3964 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी है।
इससे पहले डेंगू के मद्देनजर आईजीआईएमएस में डेंगू वार्ड में बेड की संख्या बढ़ा दी गई है। अब वार्ड में बेड की कुल संख्या 40 हो गई है। इसमें तीन आईसीयू बेड रखा गया है। अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर मनीष मंडल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के संग हुई बैठक के बाद बेड की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया। डेंगू के तीन स्ट्रेन अब तक मिले आईजीआईएमएस में हुई जीरो टाइपिंग में अब तक डेंगू के तीन स्तर इन राज्य भर में मिले हैं इनमें से कोई भी स्टैंड घटक नहीं है।
अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर मनीष मंडल ने बताया कि माइक्रोबायोलॉजी विभाग में डेंगू के 50 से ज्यादा सैंपलों की सीरो टाइपिंग की गई है। यह सीरो टाइपिंग अस्पताल प्रशासन द्वारा अपने स्तर पर किया गया है। इसमें अब तक तीन स्ट्रेन डीईएन वी1, डीईएन वी 2 और डीईएन वी 3 मिले हैं। अभी तक डेंगू का सामान्य प्रकोप है। सामान्य व्यक्तियों में अब तक बहुत गंभीर लक्षण देखने को नहीं मिला है लोग अस्पताल आ रहे हैं और ठीक होकर जा रहे हैं। उन्हीं लोगों में डेंगू का घाट का असर देखा गया है जो पहले से किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे।