Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाSurprise Inspection at Mandal Jail by DM and SSP No Contraband Found

अधिकारियों ने जेलों का किया औचक निरीक्षण

डीएम राजीव रौशन और एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया। सभी वार्डों और सेल में जांच के बाद कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। जेल प्रशासन को निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। उपकारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 19 Sep 2024 07:07 PM
share Share

लहेरियासराय/बेनीपुर, हिटी। डीएम राजीव रौशन व एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने गुरुवार को मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद डीएम ने बताया कि उन लोगों ने सभी वार्डों व सेल में जाकर जांच की। वहां से किसी भी प्रकार के किसी आपत्तिजनक सामान या मोबाइल वगैरह की बरामदगी नहीं हुई। फिर भी जेल प्रशासन को लगातार निगरानी रखने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि जेल के अंदर नया भवन बन रहा है। उसका भी उन्होंने निरीक्षण किया। कैदियों से मुलाकातों के लिए उपयोग में लाये जा रहे फोन में से कुछ फोन खराब थे जिन्हें ठीक करने का निर्देश दिया गया है। एसएसपी ने कहा कि जेल के सभी वार्डों के अलावा मुलाकाती कक्ष का भी निरीक्षण किया गया है। इसमें कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। निरीक्षण में डीएम व एसएसपी के अलावा सिटी एसपी अशोक कुमार चौधरी, सदर एसडीपीओ अमित कुमार सहित कई थानों के थानाध्यक्ष व पुलिस कर्मी थे।

उधर, उपकारा बेनीपुर में एसडीएम शंभूनाथ झा व एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने विभिन्न वार्डों में छापेमारी कर तलाशी ली। छापेमारी में कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। पुरुष एवं महिला वार्ड को खंगाला गया। छापेमारी में बहेड़ा थाना पुलिस एवं जेल अधीक्षक रत्नेश कुमार आदि जेल कर्मी शामिल थे। छापेमारी की कार्रवाई दोपहर करीब 12.30 बजे की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें