Son Kills Mother in Dispute Over Land in Bihar पत्नी के साथ मिलकर मां की कर दी हत्या, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsSon Kills Mother in Dispute Over Land in Bihar

पत्नी के साथ मिलकर मां की कर दी हत्या

शुक्रवार को एक बेटे ने मामूली विवाद में अपनी मां रामदुलारी देवी (55) की हत्या कर दी। आरोप है कि रामनाथ राम और उसकी पत्नी ने मिलकर यह हत्या की। विवाद भूमि को लेकर था। घटना के बाद रामनाथ परिवार सहित...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 17 May 2025 04:59 AM
share Share
Follow Us on
पत्नी के साथ मिलकर मां की कर दी हत्या

मामूली विवाद में शुक्रवार को एक बेटे ने पीट-पीटकर अपनी मां की हत्या कर दी। घटना सदर थाना क्षेत्र के सारामोहनपुर गांव की है। मृतका की पहचान रामाशीष राम की पत्नी रामदुलारी देवी (55) के रूप में की गयी। रामदुलारी की हत्या करने का आरोप उसके पुत्र रामनाथ राम एवं उसकी पत्नी पर लगा है। घटना के बाद रामनाथ अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ घर छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच ले जाया गया। बताया जाता है कि एक छोटे भूखंड के एक किनारे रामाशीष अपनी पत्नी रामदुलारी के साथ तथा दूसरे किनारे पर उसका पुत्र रामनाथ अपने परिवार के साथ रहता था।

लंबे समय से रामदुलारी एवं उसके पुत्र के बीच भूखंड को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार को रामदुलारी का पति गाड़ी चलाने बाहर निकाला था। दोपहर बाद किसी बात को लेकर रामनाथ अपनी मां से झगड़ते हुए मारपीट करने लगा। इसी क्रम मे रामदुलारी की मौत हो गई। इसके बाद रामनाथ ने अपनी मां के शव को कमरे में रखकर परिवार सहित फरार हो गया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने रामदुलारी के हत्या होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।