Deteriorating Roads and Power Issues Plague Chakk Rahmat Mohalla in Ward 31 चक रहमत में सड़क जर्जर व जलजमाव लटकते बिजली तार से करंट का खतरा, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsDeteriorating Roads and Power Issues Plague Chakk Rahmat Mohalla in Ward 31

चक रहमत में सड़क जर्जर व जलजमाव लटकते बिजली तार से करंट का खतरा

वार्ड नंबर 31 के चक रहमत मोहल्ले की सड़क पिछले चार से पांच साल से जर्जर है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जलजमाव और बिजली के खंभों में करंट के खतरे के कारण एक व्यक्ति की मौत हो चुकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 16 May 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
चक रहमत में सड़क जर्जर व जलजमाव लटकते बिजली तार से करंट का खतरा

वार्ड नंबर 31 के चक रहमत मोहल्ले की मुख्य सड़क बीते चार से पांच साल से जर्जर है। सड़क पर गड्ढे और जलजमाव की वजह से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। नगर निगम और वार्ड पार्षद की अनदेखी से हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। मोहल्ले की सड़क पर लगे बिजली के खंभों से लटकते तारों में कई बार करंट दौड़ चुका है। कुछ समय पहले बारिश के बाद जमा पानी में करंट फैलने से एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि यह मोहल्ला दो वार्ड का बॉर्डर क्षेत्र होने की वजह से सभी स्तरों पर उपेक्षा का शिकार हो रहा है।

इसका परिणाम है कि लोगो को समस्या झेलनी पड़ रही है। यह मोहल्ला दो वार्ड 30 और 31 की सीमा पर आता है। इसी कारण प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार है। सड़क की मरम्मत लंबे समय से नहीं हुई। यह सड़क एकमी घाट से भीगो होते हुए नीम चौक तक जाने के लिए बाईपास के रूप में इस्तेमाल होती है। हाल के दिनों में बड़े वाहनों की आवाजाही बढ़ने से सड़क और भी खराब हो गई है। इससे जलजमाव की समस्या और गंभीर हो गई है। मोहल्ले की महिला जरीना खातून, मोबीना खातून ने बताया कि हल्की बारिश में भी सड़क पर पानी भर जाता है। चलना मुश्किल हो जाता है। मोहल्ला के मो. तौहीद खान, आजाद मोहम्मद करीम, परवेज खान, मोकिमा खातून ने कहा कि सड़क की हालत देखने वाला कोई नहीं है। बरसात की बात सोचकर ही लोग डर जाते हैं। टूटी सड़क और जलजमाव से परेशानी बढ़ जाती है। बिजली के खंभों में करंट का खतरा बना रहता है। सड़क किनारे कई जगह कच्चा नाला है, जिससे पानी निकल नहीं पाता। मो. कैसर और हाफिज मो. खुर्शीद खान ने बताया कि बरसात में कई बार मोहल्ला छोड़ने की नौबत आ जाती है। लोगों ने नगर निगम और जिला प्रशासन से सड़क निर्माण और बिजली का जर्जर तार बदलने की मांग की है। शाम ढलते ही मोहल्ले में असामाजिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं। बिजली के खंभों की लाइटों के तार तोड़ देते हैं। अंधेरे में नशेड़ी जमा हो जाते हैं। इससे मोहल्ले के किशोर भी नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। एक जर्जर सड़क ने कई समस्याओं को जन्म दे दिया है। कुछ समय पहले मोहल्ले के लोगों ने वार्ड पार्षद नफीसुल हक रिंकू से मिलकर समाधान की मांग की थी। पार्षद ने बरसात से पहले नई सड़क बनाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। लोगों का कहना है कि सड़क के साथ नाला भी बन जाता तो जलजमाव और जर्जर सड़क की समस्या एक साथ खत्म हो जाती। हर बार आश्वासन मिलता है, लेकिन हालात नहीं बदलते। मोहल्ले के कई लोगों ने कहा कि नगर निगम में जब भी बिजली, पानी या सड़क-नाला की शिकायत की जाती है तो हमेशा वह आश्वासन देकर काम को टाल देते हैं। लोगों का कहना है कि कभी भी धरातल पर काम करने की दिशा में कोई पहल नहीं की गई। इसकी वजह से पिछले तीन-चार साल से सड़क की हालत लगातार बदतर होती चली गई। लोगों की शिकायत है कि शहर के वरीय पदाधिकारी भी इस पर ध्यान नहीं देते हैं। इससे समस्या और विकराल होती जा रही है।

-बोले जिम्मेदार-

वार्ड 31 में भीगो से नीम चौक तक की सड़क नई बनने वाली है। लंबे समय से सड़क जर्जर है। हाल के दिनों में सड़क और भी खस्ताहाल हुई है। इसकी वजह से जलजमाव की समस्या भी उत्पन्न हुई है। सड़क और नाला निर्माण के लिए 1.15 करोड़ की योजना पास हो चुकी है।

- नफीसुल हक रिंकू, वार्ड 31 पार्षद

चक रहमत मोहल्ले में सड़क और नाला बनाने के लिए योजना पास हो चुकी है। जल्द ही निमार्ण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सड़क और नाला का निर्माण कार्य पूरा होने पर मोहल्ले के लोगों को इस तरह की समस्याओं से पूरी तरह निजात मिल जाएगी।

- रवि अमरनाथ, सिटी मैनेजर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।