Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाDarbhanga Road Transport Authority Meeting New Bus Stands Approved

दोनार में बनाया जाएगा नया बस पड़ाव

दरभंगा में प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में आरटीए और बस पड़ाव सुरक्षित जमा निर्धारण समिति की बैठक हुई। बैठक में दोनार और एकमी में बस पड़ाव निर्माण के लिए सरकारी भूमि चिन्हित करने का निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 14 Sep 2024 07:22 PM
share Share

दरभंगा। प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को रोड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (आरटीए) और बस पड़ाव सुरक्षित जमा निर्धारण समिति की बैठक हुई। आयुक्त ने नगर निगम क्षेत्र में दोनार के पास बस पड़ाव निर्माण के लिए सरकारी भूमि चिन्हित करने का निर्देश अपर समाहर्ता को दिया। इसके अलावा एकमी के पास भी सरकारी जमीन को चिन्हित कर बस पड़ाव निर्माण पर विचार किया गया। नगर निगम क्षेत्र में बड़ी बसों का परिचालन प्रतिबंधित किया गया है। ऐसे में दोनार या एकमी में बस पड़ाव बनने से नागरिक सुविधाओं का विस्तार होगा। समस्तीपुर में सिंघिया मौजा, जहांगीरपुर, शिवाजीनगर, रोसडा और मधुबनी में लखनौर बस स्टैंड के निर्माण के लिए भी समीक्षा की गई।

बैठक में बस मालिकों की ओर से प्राप्त 10 आपत्ति आवेदनों की सुनवाई कर निष्पादन किया गया। सुरक्षित जमा राशि के संबंध में भी मामला आया जिस पर विचार किया गया। बैठक में डीएम राजीव रौशन, आरटीओ राजेश कुमार, अपर समाहर्ता नीरज कुमार दास, उप निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें