मकेर में युवक का शव बरामद, शरीर पर मिले जख्म के निशान
लिस गड़खा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव का निवासी था मृतक ससुराल वाले पर मारपीट कर हत्या कर देने का आरोप पुलिस ने मृतक की पत्नी, साला व सास को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया पेज तीन...

मकेर, एसं। थाना क्षेत्र के एन एच 722 बाईपास स्थित बूढ़ी माई के स्थान पर शुक्रवार की सुबह युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। लोग जमा हो गये। मृतक की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव के स्व कृष्ण नाथ बांस फोर के पुत्र उमेश बांसफोर के रूप में हुई। सूचना पर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की तहकीकात शुरू की। शव से महज 100 मीटर की दूरी पर मृतक की साइकिल भी पड़ी थी। तहकीकात के दौरान शव की पहचान के साथ ही मामला सामने आने लगा। उधर मृतक के परिजन सूचना पर मकेर थाना पहुंचे व ससुराल वाले पर मारपीट कर हत्या कर देने का आरोप लगाया।
पुलिस ने मृतक की पत्नी, साला व सास को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ मढ़ौरा नरेश पासवान स्वयं घटना स्थल पर पहुंचे व मामले की तहकीकात की। ससुराल में शादी में आया था युवक मिली जानकारी के अनुसार, उमेश हाजीपुर में रहकर सफाई का काम करता था। पिछले आठ मई को उसके ससुराल पीर मकेर के लक्खी बांसफोड़ के यहां शादी थी। उमेश अपनी पत्नी और बेटी के साथ शादी में आया था। ससुराल में दूसरी शादी 12 मई को भी थी। बारह मई की शादी के बाद अन्य मेहमान अपने-अपने घर चले गये लेकिन उमेश ससुराल में ही था। इस बीच शुक्रवार की सुबह उसकी लाश मिली। शरीर पर मिले चोट के कई निशान उमेश के शरीर में कई जगह चोट के निशान पाये गये हैं। इससे यह भी आशंका जताई जा रही है कि उमेश की हत्या कहीं और कर शव को तो यहां फेंक नहीं दिया गया हैं। लोगों में यह भी चर्चा है कि इसके साथ मारपीट भी हुई है। घटना का कारण जो हो- यह तो पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पायेगा। घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची शव के पास डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची व मामले की जांच शुरू की। डॉग स्क्वायड की टीम शव के पास से सीधे मृतक के ससुराल तक गयी । प्रथम दृष्टया शव की पहचान नहीं होने से लोगों में तरह तरह की चर्चा होने लगी। शव नीम के पेड़ के नीचे पड़ा था व पेड़ के उपर मृतक का गमछा लटक रहा था। मृतक के गले में साड़ी बंधा था। साड़ी कुछ दूर तक लम्बे पड़ा देख लोगों में तरह तरह की चर्चा होने लगीं। कुछ इसे आत्म हत्या मान रहे थे वहीं कुछ लोग हत्या की बात कर रहे। -- कोपा में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत कोपा। कोपा नगर पंचायत के वार्ड संख्या-9 दाखिल टोला में दलित बस्ती में गुरुवार को रात करंट के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान कोपा दखिन टोला वंशी राम के 32 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार राम बताया गया। परिजनों ने बताया कि अनिल खाना खा कर घर मे सोने के लिए गया। मोबाइल चार्ज में लगाने के दौरान युवक करंट की चपेट में आ गया। आनन- फानन में युवक के इलाज के लिए परिजन छपरा सदर अस्पताल ले गया जहां युवक को देखते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। युवक के मां एव पत्नी का रो- रो कर बुरा हाल हो गया। कोपा पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।