Irregularities in Midday Meal Scheme at Saraiya School Lead to Administrative Action थाली आपूर्ति के घालमेल में एचएम सस्पेंड, डीईओ व डीपीओ से जवाब तलब, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsIrregularities in Midday Meal Scheme at Saraiya School Lead to Administrative Action

थाली आपूर्ति के घालमेल में एचएम सस्पेंड, डीईओ व डीपीओ से जवाब तलब

तरैया के सरैया बसंत विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना की अनियमितताओं की पुष्टि के बाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया। जांच में पाया गया कि बच्चों को दो महीने से एमडीएम से...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 16 May 2025 10:04 PM
share Share
Follow Us on
थाली आपूर्ति के घालमेल में एचएम सस्पेंड, डीईओ व डीपीओ से जवाब तलब

तरैया,एक संवाददाता। प्रखंड के मध्य विद्यालय सह उच्च विद्यालय सरैया बसंत में लंबे समय से चल रहे मध्याह्न भोजन योजना (एमडीएम) की अनियमितताओं पर आखिरकार विभाग ने सख्त रुख अपनाया। डीईओ व डीपीओ एमडीएम से निदेशक एमडीएम ने जवाब भी मांगा है। सतत निगरानी में घोर लापरवाही का आरोप प्रमाणित हो रहा है। निदेशालय स्तर से हुई जांच में अनियमितताओं की पुष्टि के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) ने एचएम के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की थी। एमडीएम योजना के तहत विद्यालयों में न सिर्फ थाली की आपूर्ति में घोटाला हुआ, बल्कि एक शिक्षक के पुत्र के नाम से फर्जी आपूर्ति का मामला भी सामने आया।

जांच में पाया गया कि एक किराना दुकान का संचालन संबंधित शिक्षक के पुत्र द्वारा किया जा रहा था। इसके अलावा, वेंडर को भुगतान तो किया गया लेकिन आपूर्ति नहीं की गई थी। डीईओ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। जांच में यह भी सामने आया कि लगभग दो महीने से बच्चों को एमडीएम से वंचित रहना पड़ा है। अब दो महीने के लंबे इंतजार के बाद, पुनर्गठित आपूर्ति व्यवस्था के तहत बच्चों को फिर से मध्यान्ह भोजन का स्वाद चखने को मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।