Hanuman Jayanti Celebrated with Great Enthusiasm at BJP Office in Chhapra रावल टोला में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsHanuman Jayanti Celebrated with Great Enthusiasm at BJP Office in Chhapra

रावल टोला में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

फोटो :12 रविवार को हनुमान जन्मोत्सव मनाते श्रद्धालु नेतृत्व में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।जन्मोत्सव की शुरुआत वीर हनुमान जी की विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया। इसके अलावा वीर पुरुष...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 13 April 2025 10:39 PM
share Share
Follow Us on
रावल टोला में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

छपरा, एक संवाददाता।शहर के रावल टोला स्थित भाजपा कार्यालय में राणा यशवंत सिंह के नेतृत्व में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।जन्मोत्सव की शुरुआत वीर हनुमान जी की विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया। इसके अलावा वीर पुरुष मेवाड़ केसरी महाराणा सांगा जी की जयंती भी मनायी गयी। उपस्थित लोगों ने हनुमानजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर सुख शांति के लिए प्रार्थना की।साथ ही लोगो ने मेवाड़ केसरी के तैल चित्र पर भी फूलों का माला पहनाकर पुष्प अर्पित किया। भाजपा नेता राणा यशवंत प्रताप सिंह ने कहा कि राणा सांगा के बारे में सपा नेता की अमर्यादित टिप्पणी पर राणा यशवंत ने कहा कि अब हिंदू समाज के महापुरुषों पर कोई भी अभद्र टिप्पणी नहीं कर सकता ।बल्कि अपने महापुरुषों को अपना आदर्श मानकर ऐसे जातिवादी मानसिकता के संकीर्ण लोगों को सनातनी समाज एकजुट होकर ऐसे निज प्रकृत के लोगों को सबक सिखाने का काम कर रहा हैं क्योंकि देश के प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सभी सनातनी एकता के सूत्र में मजबूती के साथ जुड़े हुए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति, समृद्धि के लिए भक्त शिरोमणि हनुमान जी से प्रार्थना की गई है।सुनील कुमार सिन्हा,राज किशोर मिश्रा,मनोज कुमार गुप्ता,विकाश श्रीवास्तव,धर्मेंद्र सिंह,मनु कुमार सिंह,लोचपा नेता प्रशांत सिंह,धनंजय सिंह,अभिमन्यु सिंह,जोगिंद्र प्रसाद,सुरेश प्रसाद, रीता देवी, सरस्वती देवी,भाजपा नेत्री राज कुमारी देवी,शैल देवी,आकाश कुमार,अधिवक्ता रविकांत सिंह,विश्वजीत सिंह,विवेक गुप्ता,अंगद सिंह,समाजसेवी विकेश बिहारी समेत दर्जनों श्रद्धालु जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।