Dr Pramod Chandravanshi Advocates Education to Eradicate Darkness in Society सामाजिक न्याय के पुरोधा महात्मा ज्योति बा फुले को मिले भारत रत्न: एमएलसी, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsDr Pramod Chandravanshi Advocates Education to Eradicate Darkness in Society

सामाजिक न्याय के पुरोधा महात्मा ज्योति बा फुले को मिले भारत रत्न: एमएलसी

छपरा में विधान पार्षद डॉ प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि शिक्षा से ही समाज में फैला अंधकार मिटाया जा सकता है। उन्होंने माली समुदाय के लोगों को शिक्षित होने और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की अपील की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 13 April 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
सामाजिक न्याय के पुरोधा महात्मा ज्योति बा फुले को मिले भारत रत्न: एमएलसी

छपरा, एक संवाददाता। विधान पार्षद डॉ प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि समाज के बीच फैले अंधकार को शिक्षा का अलख जगाकर ही मिटाया जा सकता है। वे रविवार को शहर के चंद्रावती पैलेस में ज्योतिबा फुले की 198 वीं जयंती उत्सव समारोह को संबोधित करते हुए यह बातें कही। उन्होंने कहा कि माली समुदाय एक -एक फूल को माला के रूप में बनाने का काम करते हैं। पिछड़ा -अति पिछड़ा समाज में जहां भी कार्यक्रम होता है वहां मैं जरूर शामिल होता हूं। एमएलसी में उक्त समाज के लोगों को आधी रोटी खाकर बच्चों को शिक्षित करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के मुख्यमंत्री माली के बेटा को बनाया है। विशिष्ट अतिथि पृथ्वी माली ने कहा कि समाज के निर्माण में माली समाज शिक्षित बनकर समुदाय को मजबूत बनायें। समिति के अध्यक्ष शंकर मालाकार ने माली समाज को अपने हक अधिकार के प्रति जागरूक होने की अपील की व केंद्र सरकार से सामाजिक न्याय के पुरोधा महात्मा ज्योति बा फुले को भारत रत्न देने की मांग की। अध्यक्षता डॉ अनिल कुमार ने की व संचालन कार्यक्रम के संयोजक शत्रुघ्न भगत मालाकार और धन्यवाद ज्ञापन सतीश मालाकार ने किया। इस समाज के बच्चे अंकित कुमार, राहुल कुमार को चेक के माध्यम से प्रोत्साहन राशि दी गयी। कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद , पूर्व जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा , भाजपा नेता शांतनु कुमार सिंह,आर जे श्याम जी , ललन मालाकार डॉ आर् एन मालाकार ,प्रो डॉ आर एन ठाकुर, भगवान ठाकुर ,दिनेश पाल, मुन्ना मालाकार, मनोज मालाकर, अभिषेक मालाकार, ललन भगत, तेरस भगत, राकेश भगत, धर्मेंद्र सरपंच ,प्रेम मालाकार ,राजकुमार मालाकार , बीरेंद्र भगत, कामेश्वर भगत , पूर्व बीडीसी अभिषेक कुमार उर्फ राजू, पूर्व निगम पार्षद डॉ संतोष शर्मा, पूर्व निगम पार्षद पप्पू चौहान,धर्मनाथ शर्मा , विनय भगत और अन्य मौजूद थे। पूर्व में लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फुले के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।