पटना में बाइक सवार को ठोकर मारने के बाद ट्रैफिक पुलिस के जवान को कुचलने की कोशिश, पीछा कर चालक को दबोचा
- टक्कर से जवान को चोटें आईं और उसकी वर्दी फट गई। घटना के बाद साथी जवानों ने पीछा कर जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित करबिगहिया के समीप कार चालक को दबोचा। घायल सिपाही का प्राथमिक इलाज कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार में कुछ युवक और एक युवती थी।

पटना के जीपीओ गोलंबर फ्लाईओवर पर रविवार की शाम आर ब्लॉक की तरफ से आ रहे एक कार चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। जब यातायात पुलिस का जवान वहां कार रुकवाने गया तो चालक ने उसे कुचलने की कोशिश की और फरार हो गया। इस घटना में जवान मुनचुन जख्मी हो गया। बाद में यातायात पुलिसकर्मियों ने पीछा कर आरोपित चालक को दबोचा। आरोपित के खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज करवाया गया है।
टक्कर से जवान को चोटें आईं और उसकी वर्दी फट गई। घटना के बाद साथी जवानों ने पीछा कर जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित करबिगहिया के समीप कार चालक को दबोचा। घायल सिपाही का प्राथमिक इलाज कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार में कुछ युवक और एक युवती थी। हालांकि घटना के बाद चालक को छोड़कर अन्य फरार होने में सफल रहे।
उधर घटना के कारण काफी देर तक फ्लाईओवर पर जाम की स्थिति रही। आरोपित चालक गौतम कुमार कुरथौल का रहने वाला है। पटना घूमने के लिए वह अपने जानकार की कार लेकर आया था। ट्रैफिक एएसपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि मुनचुन ने अपने कर्तव्य का बेहतर तरीके से पालन किया है। उसके नाम की संस्तुति पुरस्कार के लिए की जाएगी।