Hindi Newsबिहार न्यूज़car driver attempt to crush traffic police jawan while checking in patna gpo golumber

पटना में बाइक सवार को ठोकर मारने के बाद ट्रैफिक पुलिस के जवान को कुचलने की कोशिश, पीछा कर चालक को दबोचा

  • टक्कर से जवान को चोटें आईं और उसकी वर्दी फट गई। घटना के बाद साथी जवानों ने पीछा कर जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित करबिगहिया के समीप कार चालक को दबोचा। घायल सिपाही का प्राथमिक इलाज कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार में कुछ युवक और एक युवती थी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटनाMon, 21 April 2025 06:54 AM
share Share
Follow Us on
पटना में बाइक सवार को ठोकर मारने के बाद ट्रैफिक पुलिस के जवान को कुचलने की कोशिश, पीछा कर चालक को दबोचा

पटना के जीपीओ गोलंबर फ्लाईओवर पर रविवार की शाम आर ब्लॉक की तरफ से आ रहे एक कार चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। जब यातायात पुलिस का जवान वहां कार रुकवाने गया तो चालक ने उसे कुचलने की कोशिश की और फरार हो गया। इस घटना में जवान मुनचुन जख्मी हो गया। बाद में यातायात पुलिसकर्मियों ने पीछा कर आरोपित चालक को दबोचा। आरोपित के खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज करवाया गया है।

टक्कर से जवान को चोटें आईं और उसकी वर्दी फट गई। घटना के बाद साथी जवानों ने पीछा कर जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित करबिगहिया के समीप कार चालक को दबोचा। घायल सिपाही का प्राथमिक इलाज कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार में कुछ युवक और एक युवती थी। हालांकि घटना के बाद चालक को छोड़कर अन्य फरार होने में सफल रहे।

ये भी पढ़ें:बिहार में डेढ़ साल में बनेंगे 450 से अधिक पुल, गांवों की सूरत बदलने का प्लान
ये भी पढ़ें:बिहार के इन 12 जिलों में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप, मिलेंगी कई सुविधाएं

उधर घटना के कारण काफी देर तक फ्लाईओवर पर जाम की स्थिति रही। आरोपित चालक गौतम कुमार कुरथौल का रहने वाला है। पटना घूमने के लिए वह अपने जानकार की कार लेकर आया था। ट्रैफिक एएसपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि मुनचुन ने अपने कर्तव्य का बेहतर तरीके से पालन किया है। उसके नाम की संस्तुति पुरस्कार के लिए की जाएगी।

ये भी पढ़ें:बिहार में नौकरी का सपना होगा पूरा, 2800 आयुष चिकित्सकों की बहाली का ऐलान
ये भी पढ़ें:बिहार में अब 43 डिग्री का टॉर्चर, कई जिलों में लू चलने के आसार; मौसम का हाल
अगला लेखऐप पर पढ़ें