aap Saurabh Bharadwaj said modi government missed golden opportunity to take Pakistan occupied Kashmir PoK लेने का सुनहरा मौका गंवा दिया;मोदी-शाह के पुराने वीडियो दिखा AAP ने कसा तंज, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsaap Saurabh Bharadwaj said modi government missed golden opportunity to take Pakistan occupied Kashmir

PoK लेने का सुनहरा मौका गंवा दिया;मोदी-शाह के पुराने वीडियो दिखा AAP ने कसा तंज

आज आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं ने एक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भारत के पास पीओके लेने का सुनहरा अवसर था,लेकिन गंवा दिया गया। पीओके वापस लेने की बारी आई तो मोदी सरकार ने सीजफायर कर दिया।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीTue, 13 May 2025 02:50 PM
share Share
Follow Us on
PoK लेने का सुनहरा मौका गंवा दिया;मोदी-शाह के पुराने वीडियो दिखा AAP ने कसा तंज

भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम होने के बाद से देशवासियों का जोश ठंडा पड़ गया है। दोनों की आपसी लड़ाई में भारत काफी आगे था,उम्मीद थी कि इस बार हिंदुस्तान पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर लेकर रहेगा,लेकिन यह कसक अधूरी रह गई। विपक्ष भी अब मोदी सरकार के इस मांग को पूरा न कर पाने पर हमलावर है। इस बीच आज आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं ने एक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भारत के पास पीओके लेने का सुनहरा अवसर था,लेकिन गंवा दिया गया। पीओके वापस लेने की बारी आई तो मोदी सरकार ने सीजफायर कर दिया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज BJP का कार्यकर्ता भी हताश और निराश है। सरकार को अपने कार्यकर्ताओं को तिरंगा यात्रा निकालने के लिए कहना पड़ रहा है। बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को कहती थी कि उनकी सरकार आने पर POK वापस लिया जाएगा। अमित शाह समेत सभी BJP नेता चुनावों में कहते थे कि POK वापस लेकर रहेंगे,पीओके के लिए जान दे देंगे लेकिन अब इन्होंने सीजफायर कर दिया। उन्होंने इसके अलावा पीएम मोदी और अमित शाह के पुराने वीडियो दिखाए जिसमें दोनों नेता पीओके को वापस लेने और भारत का अभिन्न हिस्सा बताते दिख रहे हैं।

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP ने पूरे देश को धोखा दिया है। भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तानियों के छक्के छुड़ा दिए थे और भारत जीत रहा था। पाकिस्तान हार रहा था और वह घबराया हुआ था। इसके बाद भी प्रधानमंत्री ने युद्धविराम कर दिया,क्या मोदी जी की पाकिस्तान से रिश्तेदारी है? आप नेता ने आगे कहा कि जब POK को वापस लेने की बारी आई और सेना इसके लिए आगे बढ़ रही थी तो मोदी जी ने सीजफायर कर दिया,क्या ये 68 साल से देश को बेवक़ूफ़ बना रहे थे?पीओके वापस लेने का सुनहरा मौका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार ने गंवा दिया।