Suspicious Death of Mother in Nawada Allegations of Murder Against Brother-in-Law दो बच्चों की मां का पंखे से लटका मिला शव, देवर पर हत्या का आरोप, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsSuspicious Death of Mother in Nawada Allegations of Murder Against Brother-in-Law

दो बच्चों की मां का पंखे से लटका मिला शव, देवर पर हत्या का आरोप

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।नवादा में दो बच्चों की मां की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। उसका शव नवादा नगर थाना क्षेत्र के कलाली रोड स्थित किराये के एक मकान में कमरे में लगे पंखे के हुक से लटका...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाTue, 13 May 2025 02:27 PM
share Share
Follow Us on
दो बच्चों की मां का पंखे से लटका मिला शव, देवर पर हत्या का आरोप

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा में दो बच्चों की मां की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। उसका शव नवादा नगर थाना क्षेत्र के कलाली रोड स्थित किराये के एक मकान में कमरे में लगे पंखे के हुक से लटका हुआ पाया गया। मृतका 31 वर्षीया गुंजा देवी नेमदारगंज थाना क्षेत्र के दीपक गोस्वामी की पत्नी थी। वह एक बेटा व एक बेटी की मां बतायी जाती है। मृतका के पति दीपक गोस्वामी व पिता मन्नू गोस्वामी ने उसकी गला दबाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दिये गये बयान में दीपक ने अपने छोटे भाई शेखर कुमार पर उसकी पत्नी की हत्या कर देने का आरोप लगाया है।

घटना 10/11 मई की रात की बतायी जाती है। 12 मई की सुबह दीपक पत्नी का शव लेकर नगर थाना पहुंचा। जहां पुलिस द्वारा शव का अन्वीक्षण रिपोर्ट तैयार कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। भागलपुर गया था दीपक नगर थाना के सब इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह को दिये गये बयान में दीपक ने कहा कि वह नेमदारगंज का मूल निवासी है। परंतु वर्तमान में शहर के कलाली रोड स्थित सिन्हा मार्केट के पवन सिन्हा के मकान में किराये पर अपनी पत्नी गुंजा देवी व दो बच्चों संजना व दिपांशु के साथ रहता है। 10 मई को वह भागलपुर के सबौर एक शादी में शामिल होने चला गया। उसी दिन उसकी पत्नी व बच्चे भी पड़ोस में पूर्व वार्ड कमिश्नर के घर शादी में शामिल होने चले गये। रात में वे लोग घर पर लौटे व दोनों बच्चे एक कमरे में तथा उसकी पत्नी दूसरे कमरे में जाकर सो गयी। बच्चों के कमरे में उसका छोटा भाई शेखर भी सो रहा था। वह अक्सर उसके घर आता रहता था। सदर अस्पताल से लेकर पहुंचा घर दीपक के मुताबिक 11 मई की सुबह करीब पांच बजे उसकी बेटी पानी पीने निकली तो उसकी मां सो रही थी। परंतु जब वह दोबारा 6:30 बजे उठी तो उसकी मां पंखे के हुक से लटकी हुई थी। उसने शोर मचाकर चाचा को जगाया। इसके बाद शेखर ने उसकी पत्नी का शव पंखे से नीचे उतारा व लेकर सदर अस्पताल गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव लेकर वह नेमदारगंज स्थित घर आ गया। टूटी थी चूड़िया व हाथ में जख्म दीपक का आरोप है कि जब वह घर आया तो उसकी पत्नी के दोनों हाथ की चूड़ियां टूटी हुई थी। उसके दाहिने हाथ में जख्म का निशान भी था। जिससे उसे विश्वास हो गया कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या नहीं की थी। उसके भाई शेखर कुमार द्वारा उसकी पत्नी की गला दबाकर मारपीट कर हत्या कर शव को पंखे से लटका दिया गया। इसके बाद 12 मई को वह अपने ससुर मन्नू गोस्वामी व साले रवि कुमार तथा गांव के अन्य लोगों के साथ ई-रिक्शा से शव लेकर नगर थाना पहुंचा। वर्जन पति द्वारा भाई पर उसकी पत्नी की हत्या कर देने का आरोप लगाया गया है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। ---------- अविनाश कुमार, एसएचओ नगर थाना।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।