स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एसटीपीएल अधिकारियों ने ली शपथ
बक्सर ताप विद्युत परियोजना की निर्माण कंपनी एसटीपीएल ने 16 से 31 मई तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाने की शुरुआत की। इस अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने शपथ ली कि वे अपने कार्यस्थल को स्वच्छ रखेंगे और समाज...

स्वच्छ संकल्प लिया कि वे न केवल अपने कार्यस्थल को स्वच्छ रखेंगे शपथ समारोह की शुरुआत संस्था के वरिष्ठ अधिकारियों ने की फोटो संख्या-10, कैप्सन- शुक्रवार को पॉवर प्लांट चौसा में स्वच्छता पखवाड़ा सप्ताह के तहत शपथ लेते एसटीपीएल के अधिकारी। चौसा, एक संवाददाता। बक्सर ताप विद्युत परियोजना की निर्माण कंपनी एसटीपीएल द्वारा शुक्रवार 16 मई से 31 मई तक मनाए जाने वाले स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत की गई। इस अवसर पर कार्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर जानकारी साझा करते हुए एसटीपीएल के अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई गई। शपथ समारोह की शुरुआत संस्था के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गई।
इसमें उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि वे न केवल अपने कार्यस्थल को स्वच्छ रखेंगे, बल्कि समाज में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य कर्मचारियों में स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी और जागरूकता को बढ़ावा देना है। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत जगह-जगह बैनर एवं सेल्फी बूथ लगाए गए, जिसके माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।