Hindi Newsबिहार न्यूज़Bring a proof government will take a decision in 2 minutes Samrat Choudhary speaks on the allegation of paper leak

एक सबूत लेकर आइए, 2 मिनट में सरकार फैसला लेगी; BPSC परीक्षा में पेपर लीक के आरोप पर बोले सम्राट चौधरी

BPSC परीक्षा में पेपर लीक के आरोप पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने चुनौती देते हुए कहा कि एक सबूत लाइए, दो मिनट में सरकार फैसला लेगी, कि परीक्षा रद्द करनी है, या फिर नहीं। उन्होने कहा कि अभी तक की जांच में पेपर लीक का मामला सामने नहीं आया है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 22 Dec 2024 05:12 PM
share Share
Follow Us on

70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का पटना के गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन जारी है। इस बीच उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होने चुनौती देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति एक सबूत लेकर आए, दो मिनट में सरकार फैसला लेगी, कि परीक्षा को रद्द करना चाहिए या नहीं। उन्होने बताया कि अब तक की जांच में पेपर लीक का कोई मामला सामने नहीं आया है।

दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि एक सेंटर पर कुछ मामले आए हैं, जो टेक्निकल हैं। इसलिए एक सेंटर को रद्द करने का काम किया गया। डिप्टी सीएम ने चुनौती देते हुए कहा कि मंगलवार को मैं जनता दरबार लगाता हूं। कोई भी व्यक्ति एक प्रमाण लेकर आए, दो मिनट में सरकार फैसला लेगी कि परीक्षा को रद्द करना चाहिए या नहीं करना चाहिए। कोई भी प्रश्न पत्र लीक होता है तो कार्रवाई की जाती है। लेकिन अभी तक जो भी जांच प्रक्रिया हुई है। उसमें किसी तरह के पेपर लीक का कोई मामला सामने नहीं आया है।

ये भी पढ़ें:राजनीति करने नहीं आया, छात्रों को इंसाफ मिले; BPSC अभ्यर्थियों से मिले तेजस्वी

आपको बता दें इससे पहले बीपीएससी ने भी साफ किया था, कोई पेपर लीक नहीं हुआ है। पटना के बापू भवन बिहार का सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र है जहां बीपीएससी के 12 हजार अभ्यर्थी 13 दिसम्बर को पीटी एग्जाम में शामिल हुए थे। लेकिन कुछ छात्रों ने प्रश्न पत्र लेट देने का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। जिसके चलते दोबारा अभ्यर्थियों को परीक्षा देने का मौका मिलेगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में चेयरमैन ने बताया कि जो अभ्यर्थी निर्दोष हैं या जो हंगामे के कारण डिस्टर्ब हो गए उनके लिए आयोग ने यह फैसला लिया है। संभव है कि कई बच्चों को ठीक से समय नहीं मिला होगा। कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी होंगे जिन्होंने परीक्षा में कदाचार का सहारा लिया होगा। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने ई-मेल से अपनी बात आयोग तक पहुंचाई थी। इन तमाम हालातों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। राज्य में 912 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 911 केंद्रों पर कहीं से कोई विवाद की बात नहीं आई। बापू परिसर परीक्षा केंद्र पर भी 12 हजार में से तीन से चार सौ परीक्षार्थी ही हंगामा कर रहे थे। इनमें से पच्चीस से तीस की पहचान कर ली गयी है।

ये भी पढ़ें:सदन में मेरा माइक बंद कराया, आज घड़ियालू आंसू बहा रहे; तेजस्वी पर बरसे डिप्टी CM

वहीं गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र देरी से मिले थे, और प्रश्न पत्रों की सील भी टूटी थी। छात्रों की मांग है कि परीक्षा रद्द कर दोबारा कराई जाए। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी शनिवार देर रात छात्रों से मुलाकात की थी, और छात्रों को इंसाफ देने की मांग की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें