Hindi Newsबिहार न्यूज़I did not come to do politics exams should be cancelled students should get justice Tejashwi met BPSC candidates

मैं राजनीति करने नहीं आया, ईमानदार छात्रों को इंसाफ मिले; धरने पर बैठे BPSC अभ्यर्थियों से मिले तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अभ्यर्थियों से कहा कि आप लोग मजबूती के साथ रहिए। आप एक कदम चलेंगे, तो तेजस्वी आपके साथ चार कदम चलेगा। बीपीएससी परीक्षा को रद्द करना होगा। छात्रों की मांग माननी होगी। सरकार से लगातार मांग कर रहे हैं कि यह परीक्षा रद्द हो।

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSun, 22 Dec 2024 02:50 PM
share Share
Follow Us on
मैं राजनीति करने नहीं आया, ईमानदार छात्रों को इंसाफ मिले; धरने पर बैठे BPSC अभ्यर्थियों से मिले तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार की देर रात को पटना के गर्दनीबाग में बीपीएससी अभ्यर्थियों के धरना स्थल पर पहुंचे। उनसे मुलाकात कर उनकी मांगों को सुना। इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने लगातार बीपीएससी अभ्यर्थियों का समर्थन किया है। पहले से बैक डोर से समर्थन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज मुझे भागलपुर जाना था, लेकिन कटिहार से बीपीएससी अभ्यर्थियों को समर्थन देने ट्रेन से यहां आया हूं। समर्थन करके फिर से हम अपनी यात्रा पर वापस लौटेंगे।

नेता प्रतिपक्ष ने अभ्यर्थियों से कहा कि आप लोग मजबूती के साथ रहिए। आप एक कदम चलेंगे, तो तेजस्वी आपके साथ चार कदम चलेगा। बीपीएससी परीक्षा को रद्द करना होगा। छात्रों की मांग माननी होगी। सरकार से लगातार मांग कर रहे हैं कि यह परीक्षा रद्द हो। लोगों को न्याय मिले ईमानदारी से जो छात्र पढ़ लिखकर आए हैं, उनके साथ इंसाफ होना चाहिए। हम यहां राजनीति करने नहीं आए हैं।

ये भी पढ़ें:शराबबंदी पर तेजस्वी की नीतीश सरकार से कर दी बड़ी मांग

इससे पहले शनिवार को देर रात गर्दनीबाग पहुंचने पर तेजस्वी ने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आरोपों पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर उन्हें पता है कि पेपर लीक कौन करा रहा है, तो कार्रवाई क्यों नहीं करते हैं। अपने कमियों को छिपाने के लिए हम लोगों को कितनी गाली देंगे। कितने झूठे आरोप लगाएंगे। तेजस्वी ने बताया कि उन्होने छात्रों से वादा किया था, कि वो उनसे मिलकर उनकी समस्या सुनेंगे, उसी वादे को निभाने आया हूं।

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री थक चुके हैं, कुछ बोलते नहीं; नीतीश कुमार पर तेजस्वी का तंज

दो दिन पहले तेजस्वी ने वीडियो कॉल करके छात्रों से बात की थी। आश्वासन दिया था कि वो उनसे मिलने जरूर आएंगे। और सरकार पर दबाव बनाकर उनकी मांगों को पूरा कराने का काम करेंगे। 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग पर छात्र अड़े हैं। छात्रों का कहना है कि दोबारा परीक्षा हो। पटना के एक एग्जाम सेंटर में छात्रों ने देरी से प्रश्न पत्र मिलने और प्रश्न पत्रों की सील पहले से टूटे होने की शिकायत की थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें