BPSC से चयनित शिक्षकों को 9 मार्च को मिलेंगे नियुक्ति पत्र, नीतीश गांधी मैदान में देंगे लेटर
पटना के गांधी मैदान में 9 मार्च को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस समारोह में BPSC TRE-3 से चयनित 8 जिलों के शिक्षकों को जॉइनिंग लेटर देंगे।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) से चयनित 51 हजार से ज्यादा शिक्षकों को 9 मार्च को नियुक्ति पत्र मिल जाएंगे। पटना के गांधी मैदान में राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस समारोह में शिरकत करेंगे। सीएम चुनिंदा शिक्षकों को खुद नियुक्ति पत्र देंगे। इसके अलावा विभिन्न जिलों में भी नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने इस समारोह की तैयारी में जुटा है। गांधी मैदान में 9 मार्च को बड़ा आयोजन होगा। इसमें 8 जिलों पटना, नालंदा, भोजपुर, जहानाबाद, अरवल, सारण, वैशाली और मुजफ्फरपुर के 10,739 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। शेष 30 जिलों के शिक्षकों को नियुक्ति-पत्र उनके संबंधित जिले में दिए जाएंगे। ये सभी बिहार लोक सेवा आयोग से तीसरे चरण की नियुक्ति में चयनित शिक्षक हैं। इस दिन कुल 51,389 को नियुक्ति-पत्र दिया जाएगा।
बता दें कि बीते 1 मार्च को भी पटना में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री सचिवालय में शनिवार को आयोजित हुए समारोह में सक्षमता परीक्षा-2 पास कर चुके नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए। सीएम नीतीश ने पटना, भोजपुर, जहानाबाद, वैशाली और सारण जिले के 20-20 शिक्षकों को इस समारोह में जॉइनिंग लेटर दिए। अन्य टीचर को उनके जिलों में ही लेटर मिले।