Hindi Newsबिहार न्यूज़BPSC Protest Jan Suraaj Prashant Kishor anshan date announced 5 demands from bihar government

BPSC Protest: अनशन करेंगे प्रशांत किशोर, डेट भी बता दिया; सरकार के सामने रखी ये 5 मांगें

नसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा है कि जो भी छात्रों पर रविवार की शाम गांधी मैदान लाठीचार्ज किये हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। उनपर हमलोग प्राथिमिकी दर्ज कराएंगे। मांगे नहीं मानने पर अनशन करने का ऐलान किया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 30 Dec 2024 12:16 PM
share Share
Follow Us on

BPSC Protest:जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा है कि जो भी छात्रों पर रविवार की शाम गांधी मैदान लाठीचार्ज किये हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। उनपर हमलोग प्राथिमिकी दर्ज कराएंगे। छात्र शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग रख रहे थे, पर पुलिस ने बर्बरता से उनपर लाठीचार्ज किया है। प्रशांत किशोर सोमवार को शेखपुरा स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। उन्होंने रीएग्जाम के साथ सरकार के सामने पांच मांगे रखी है। उधर बीपीएससी ने पीटी परीक्षा रद्द नहीं करने का ऐलान कर दिया है

पीके की पहली मांग यह है कि बीपीएससी की पीटी परीक्षा को कैंसिल करके फिर से आयोजित हो। जो अनियमितता परीक्षा में हुई है उसकी न्यायिक जांच कराई जाए। पुलिस के द्वारा छत्रों पर दर्ज आपराधिक मुकदमा वापस लिए जाए तथा लाठी चार्ज का निर्देश देने वाले पदाधिकारी पर कार्रवाई हो। उन्होंने आत्महत्या करने वाले बीपीएससी अभ्यर्थी सोनू यादव की मौत की जांच कर उसके परिजनों के न्याय दिलाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें:BPSC छात्रों के समर्थन में चक्का जाम, पीके पर भड़के तेजस्वी; साजिश का इल्जाम

प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि सरकार अगर अभ्यर्थियों की मांग मान लेती है तो यह प्रदर्शन समाप्त कर दिया जाएगा। छात्रों का प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव से मिलने जा रहा है। सरकार बात नहीं मानती है तो 2 जनवरी से मैं खुद अनिश्चित अनशन पर बैठूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि दो चार पुलिस अफसरों को हीरो बनने की आदत है। उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने के लिए कोर्ट में केस करेंगे।

ये भी पढ़ें:प्रशांत किशोर ने BPSC अभ्यर्थियों पर जमाया धौंस; पप्पू यादव ने वीडियो दिखाया

प्रशांत किशोर ने लाठीचार्ज के बाद छात्रों के पास जाकर मुलाकात की। पीएमसीएच में भर्ती जख्मी छात्रों का हाल जाना। मुलाकात के दौरान प्रशांत किशोर के विरोध का एक वीडियो वायरल हो रहा है। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर छात्रों के आन्दोलन पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने यह भी कहा है कि पीके छात्रों पर अपनी ताकत का धौंस जमा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर पर छात्रों के आन्दोलन को भटकाने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें:BPSC छात्रों के समर्थन में सड़क पर उतरी AISA, दरभंगा और आरा में रेल रोका
अगला लेखऐप पर पढ़ें