लाठीचार्ज पर BPSC छात्रों के समर्थन में सड़क पर उतरी AISA, दरभंगा और आरा में रेल रोका
छात्रों पर बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में वामपंथी छात्र संगठन AISA सोमवार को सड़क पर उतर गयी और चक्का जाम का ऐलान कर दिया। छात्र संगठन के इस चक्का जाम का माले ने समर्थन भी किया है। बिहार के विभिन्न जिलों में चक्का जाम का असर दिखने लगा है।
पटना में बीपीएससी छात्रों पर चार दिनों में दूसरी बार लाठीचार्ज किया गया। रविवार को जेपी गोलंबर पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं पर पहले सर्दी की रात में पानी से प्रहार किया गया और जब वे पीछे नहीं हटे तो दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई की गई। 13 दिसम्बर को आयोजित 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग पर पुलिस ने छात्रों के आन्दोलन को तोड़ने के लिए अपनी ताकत झोंक दी। इस राजनीति तेज हो गई है। छात्रों पर बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में वामपंथी छात्र संगठन AISA सोमवार को सड़क पर उतर गयी और चक्का जाम का ऐलान कर दिया। छात्र संगठन के इस चक्का जाम का माले ने समर्थन भी किया है। बिहार के विभिन्न जिलों में चक्का जाम का असर दिखने लगा है।
दरभंगा, अरवल और आरा जिले में आइसा और लेफ्ट की ओर से सड़कों पर प्रदर्शन किया जा रहा है। आरा में पैसेंजर ट्रेन को रोका गया तो दरभंगा में संपर्कक्रांति एक्सप्रेस को आइसा के प्रदर्शनकारियों ने रोक दिया। इस बीच अरवल में वाम कार्यकर्ताओं के साथ आरजेडी के सदस्यों ने सड़क पर उतर कर यातायात को कई घंटों तक बाधित किया। इस बीच पप्पू यादव भी छात्रों से मिल रहे हैं। सवेरे सवेरे सोमवार को वे धरना स्थल पर पहुंचे। उसके बाद राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात कर छात्रों की मांगें उनके सामने रखा। इसके पहले तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर भी छात्रों के आन्दोलन को समर्थन का ऐलान कर दिया है। हालांकि छात्रों की ओर से यह भी कहा जा रहा है कि उनके आन्दोलन के नाम राजनीति की जा रही है।
आरा में आइसा और लेफ्ट कार्यकर्ताओं ने ट्रेन को रोक दिया। आइसा और आरवाई के कार्यकर्ता रेल पटरी पर उतर गए और 03376 बक्सर पटना पैसेंजर को रोक दिया और उसके इंजन पर चढ़ कर प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियों ने रविवार को पटना में बीपीएससी छात्रों पर लाठीचार्ज पर आक्रोश जताया। प्रदर्शकारियों ने बीपीएससी की पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग की। कहा कि लाठी के दम पर छात्रों की आवाज को दबाना चाहते हें इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
दूसरी ओर दरभंगा में आइसा और राजद के कार्यकर्ताओं ने बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को रोक दिया और इंजन पर सवार हो गए। आन्दोलन कर रहे वाम कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार में शिक्षा और रोजगार के नाम पर लाठी बरसाया जा जहा है। बिहार में किसी भी एग्जाम का पेपर लीक हो जाता है और विरोध करने पर पिटाई की जाती है। सीवान से भी सड़कों पर प्रदर्शन की खबर है। बीपीएससी छात्रों के समर्थन में आग जलाकर सड़क जाम किया गया।