Hindi Newsबिहार न्यूज़Deal of thousands of crores half seats booked Prashant Kishore big allegation on BPSC

हजारों करोड़ की डील, आधे से ज्यादा सीट बुक... BPSC की जिद पर प्रशांत किशोर का बड़ा आरोप

  • पीके ने आरोप लगाया कि बीपीएससी की सीटों को लेकर हजारों करोड़ की सौदेबाजी की गयी है। उन्होंने कहा कि लोगों से जो जानकारी उन्हें दी गयी है उसके अनुसार आधे से अधिक सीटें लेन देन के आधार पर बेच दिए गए हैं।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 30 Dec 2024 02:32 PM
share Share
Follow Us on

बीपीएससी सिविल सेवा की 70वीं पीटी परीक्षा पर बावाल मचा है। री एग्जाम की मांग पर बीपीएससी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है। रविवार को पटना के जेपी गोलंबर के पास प्रदर्शन कर कर रहे अभ्यर्थियों पर सर्द मौसम में पानी और लाठी की बौछाड़ के बाद भी छात्र अपनी मांगों पर डटे हैं। जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर भी छात्रों के आन्दोलन में सक्रिय हो गए हैं। रविवार को उनके नेतृत्व में गांधी मैदान में छात्र संसद के बाद मुख्यमंत्री आवास के लिए मार्च निकाला गया। इस बीच पीके ने बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी) पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने बताया है कि क्यों बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को नहीं रद्द करने री एग्जाम नहीं लेने की जिद पर अड़ा हुआ है। इधर गर्दनीबाग धरना स्थल पर छात्रों की संख्या बढ़ गई है।

पटना में प्रशांत किशोर ने छात्रों के आन्दोलन में जन सुराज पार्टी की आगामी भूमिका पर अपना पक्ष रखा। इसी क्रम में प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए पीके ने आरोप लगाया कि बीपीएससी की सीटों को लेकर हजारों करोड़ की सौदेबाजी की गयी है। उन्होंने कहा कि लोगों से जो जानकारी उन्हें दी गयी है उसके अनुसार आधे से अधिक सीटें लेन देन के आधार पर बेच दिए गए हैं। यही वजह से पीटी परीक्षा को रद्द नहीं करने की जिद पर बीपीएससी अडिग है और सरकार भी कोई निर्णय नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि मैं मीडिया के कैमरे पर यह बयान दे रहा हूं। बिहार में ऐसा कौन सा एग्जाम हुआ जिसमें अनियमितता नहीं हुई है। बीपीएससी को जो लोग चला रहे हैं उनका चरित्र कैसा है यह पता कर लीजिए।

ये भी पढ़ें:अनशन करेंगे प्रशांत किशोर, डेट भी बता दिया; सरकार के सामने रखी ये 5 मांगें

जदयू ने प्रशांत किशोर के बयानों पर पलटवार किया है। प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि प्रशांत किशोर राजनीति में किशोर हैं। मासूम छात्रों को भड़काकर अपनी राजनीति चमका रहे हैं। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक कुमार ने प्रशांत किशोर पर अपनी लोकप्रियता के लिए छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। प्रशांत पर पप्पू यादव ने भी यही आरो लगाया है। पूर्णिया सांसद ने राज्याल से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए पीके फ्रॉड किशोर बताया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी ने भी प्रशांत किशोर की नीयत और नीति पर सवाल उठाया है।

ये भी पढ़ें:प्रशांत किशोर ने BPSC अभ्यर्थियों पर जमाया धौंस; पप्पू यादव ने वीडियो दिखाया
अगला लेखऐप पर पढ़ें