BJP to organise fisherman meetings to counter influence of Mukesh Sahani over Nishad Mallah voters मुकेश सहनी के इंतजाम में जुट गई बीजेपी, हर प्रमंडल में मछुआरा सम्मेलन करेगी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBJP to organise fisherman meetings to counter influence of Mukesh Sahani over Nishad Mallah voters

मुकेश सहनी के इंतजाम में जुट गई बीजेपी, हर प्रमंडल में मछुआरा सम्मेलन करेगी

तेजस्वी यादव और महागठबंधन के साथ चल रहे मुकेश सहनी की काट खोज रही बीजेपी ने हर प्रमंडल में मछुआरा सम्मेलन करने का फैसला किया है। यह आयोजन भाजपा का होगा, एनडीए का नहीं।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 17 May 2025 05:09 AM
share Share
Follow Us on
मुकेश सहनी के इंतजाम में जुट गई बीजेपी, हर प्रमंडल में मछुआरा सम्मेलन करेगी

बिहार में लगभग 8-9 फीसदी निषाद समाज के वोटरों पर सन ऑफ मल्लाह के नाम से मशहूर मुकेश सहनी का प्रभाव काटने और यथासंभव वोट बटोरने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हर प्रमंडल में मछुआरा सम्मेलन करने का फैसला किया है। महत्वपूर्ण ये बात है कि आयोजन एनडीए के बैनर तले नहीं होगा बल्कि भाजपा का खुद का कार्यक्रम होगा। शुक्रवार को ही चिराग पासवान की पार्टी लोजपा-रामविलास ने भी एनडीए में रहते हुए अलग से बहुजन भीम संवाद के नाम से स्वतंत्र कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है। कुछ समय पहले एनडीए के दलों ने मिलकर अभियान और कार्यक्रम की बात की थी लेकिन ज्यों-ज्यों चुनाव नजदीक आ रहा है, इस तरह के स्वतंत्र कार्यक्रमों से क्या संदेश जाएगा, समझने वाली बात है।

भाजपा मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ की शुक्रवार को पटना में प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में निर्णय हुआ है कि पार्टी हरेक कमिश्नरी मुख्यालय में मछुआरा सम्मेलन करेगी। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी शामिल हुए। भाजपा ने जून-जुलाई में आयोजित होने वाले मछुआरा सम्मेलनों की तारीख भी तय कर ली है। 10 जून को मुजफ्फरपुर, 14 जून को कटिहार, 18 जून को दरभंगा, 22 जून को मोतिहारी, 26 जून को समस्तीपुर, 30 जून को खगड़िया और 10 जुलाई को पटना के बापू सभागार में मछुआरा सम्मेलन होगा।

खुलकर खेलने लगे चिराग पासवान, NDA में रहेंगे और अलग से बहुजन भीम सम्मेलन भी करेंगे

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बैठक के बाद कहा कि 15 दिनों के अंदर मछुआरा आयोग का गठन कर दिया जाएगा, जिसमें इसी समाज के नेता सदस्य और अध्यक्ष बनाए जाएंगे। जायसवाल के बयान और भाजपा के मछुआरा सम्मेलन के ऐलान से समझा जा सकता है कि पार्टी मुकेश साहनी को लेकर कितनी गंभीर है। शुक्रवार को ही मुकेश सहनी की पार्टी के प्रवक्ता ने कहा है कि सीटें कुछ कम भी हो जाएं लेकिन महागठबंधन के साथ बने रहेंगे। मुकेश सहनी ने गुरुवार को कहा था कि लालू यादव का शासन दलितों-पिछड़ों के लिए मंगलराज था, लेकिन गरीबों के कुर्सी पर बैठने से जिनको तकलीफ हुई, उन लोगों ने इसे जंगलराज का नाम दे दिया।

ये भी पढ़ें:जमीन पर बैठने वालों को कुर्सी दी, लालू का शासनकाल जंगलराज नहीं मंगलराज था: सहनी
ये भी पढ़ें:चंपारण की ज्यादातर सीटों पर लड़ेगी VIP, बोले मुकेश सहनी; चिराग को भी एक नसीहत
ये भी पढ़ें:सहनी ने फिर दोहराई 60 सीटों की मांग, बोले- महागठबंधन बनाएगी सरकार, BJP को घेरा
ये भी पढ़ें:हम साथ नहीं रहते तो 2020 में नीतीश सरकार नहीं बनती, अब तेजस्वी सीएम बनेंगे: सहनी