Hindi Newsबिहार न्यूज़vip chief mukesh sahani announced to fight Most seats of champaran in bihar assembly elections

चंपारण की ज्यादातर सीटों पर लड़ेगी VIP, बिहार चुनाव से पहले बोले मुकेश सहनी; चिराग को भी एक नसीहत

मुकेश सहनी ने पत्रकारों से चर्चा में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को नसीहत देते हुए कहा कि ऐसा न करें कि आपका समाज ही आपको छोड़ दे। एक बयान की चर्चा कर कहा कि वे कह रहे थे कि जातीय जनगणना हो, पर रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हो। उनका यह बयान गलत है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीमSun, 4 May 2025 08:24 AM
share Share
Follow Us on
चंपारण की ज्यादातर सीटों पर लड़ेगी VIP, बिहार चुनाव से पहले बोले मुकेश सहनी; चिराग को भी एक नसीहत

विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण में घोषणा करते हुए कहा कि यहां की अधिकांश सीटों पर हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी और जीतेगी। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनना तय है।

निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा 3.0 ‘सरकार बनाओ, अधिकार पाओ’ के तहत मोतिहारी के महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यकर्ता संवाद करते हुए वीआईपी के प्रमुख सहनी ने जोर देते हुए लोगों को अपने बच्चों को शिक्षित बनाने तथा अपने अधिकार के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया।

ये भी पढ़ें:पटना के रिसॉर्ट में महागठबंधन के नेताओं की बैठक, बिहार विधानसभा चुनाव पर मंथन

उन्होंने कहा कि इस बार इस क्षेत्र से महागठबंधन की बढ़त तय है। यहां 21 में 17-18 सीट महागठबंधन जीतेगी। सहनी ने पत्रकारों से चर्चा में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को नसीहत देते हुए कहा कि ऐसा न करें कि आपका समाज ही आपको छोड़ दे। एक बयान की चर्चा कर कहा कि वे कह रहे थे कि जातीय जनगणना हो, पर रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हो। उनका यह बयान गलत है।

ये भी पढ़ें:अब बिहार के सहकारी बैंकों से भी ले सकेंगे गोल्ड लोन, कितनी ब्याज लगेगा; जानें
ये भी पढ़ें:हर दिन 10,000 से ज्यादा लोग हो रहे साइबर ठगी के शिकार, हैरान करने वाले आंकडे़
ये भी पढ़ें:बिहार विधानसभा चुनाव में एक बूथ पर 1200 मतदाता, कितने मतदान केंद्र होंगे
अगला लेखऐप पर पढ़ें