चंपारण की ज्यादातर सीटों पर लड़ेगी VIP, बिहार चुनाव से पहले बोले मुकेश सहनी; चिराग को भी एक नसीहत
मुकेश सहनी ने पत्रकारों से चर्चा में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को नसीहत देते हुए कहा कि ऐसा न करें कि आपका समाज ही आपको छोड़ दे। एक बयान की चर्चा कर कहा कि वे कह रहे थे कि जातीय जनगणना हो, पर रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हो। उनका यह बयान गलत है।

विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण में घोषणा करते हुए कहा कि यहां की अधिकांश सीटों पर हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी और जीतेगी। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनना तय है।
निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा 3.0 ‘सरकार बनाओ, अधिकार पाओ’ के तहत मोतिहारी के महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यकर्ता संवाद करते हुए वीआईपी के प्रमुख सहनी ने जोर देते हुए लोगों को अपने बच्चों को शिक्षित बनाने तथा अपने अधिकार के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि इस बार इस क्षेत्र से महागठबंधन की बढ़त तय है। यहां 21 में 17-18 सीट महागठबंधन जीतेगी। सहनी ने पत्रकारों से चर्चा में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को नसीहत देते हुए कहा कि ऐसा न करें कि आपका समाज ही आपको छोड़ दे। एक बयान की चर्चा कर कहा कि वे कह रहे थे कि जातीय जनगणना हो, पर रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हो। उनका यह बयान गलत है।