Hindi Newsबिहार न्यूज़Bike rider flew 20 feet after being hit by a pickup 3 youths died in the tragic accident mourning spread on Holi

पिकअप की टक्कर से 20 फीट उड़ गए बाइक सवार, दर्दनाक हादसे में 3 युवकों की मौत, होली पर पसरा मातम

मुजफ्फरपुर में पिकअप और बाइक की भीषण टक्कर पर तीन लोगों की मौत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी, कि बाइकसवार 20 फीट हवा में उछल गए। जिसके बाद मौके पर ही तीनों ने दम तोड़ दिया।

sandeep हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 14 March 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
पिकअप की टक्कर से 20 फीट उड़ गए बाइक सवार, दर्दनाक हादसे में 3 युवकों की मौत, होली पर पसरा मातम

होली के दिन मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा सामने आया। जब अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां के पास शुक्रवार की सुबह 11 बजे सीतामढ़ी रोड पर भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। इसमें बाइक सवार तीन छात्रों की मौत हो गई। मुजफ्फरपुर की ओर से सीतामढ़ी की तरफ बाइक जा रही थी। बताया जा रहा है कि उस पर सवार लोग काफी तेजी में थे। सामने से एक मालवाहक पिकअप से टक्कर हो गई। बाइकसवार करीब 20 फीट ऊपर उड़ गए। सड़क पर गिरे छात्रों को पिकअप ने रौंद दिया। जिसमें तीनों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान अहियापुर थाने के मोहनपुर गांव के सुबोध राय, टेंगरारी गांव के धर्मेन्द्र सहनी, मीनापुर धर्मपुर गांव के सुधाकर सहनी के रूप में हुई है। तीनों के शव सड़क पर ही क्षत विक्षत पड़े थे। मौके पर पहुंची अहियापुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। होली पर दिन कई परिवारों में मातम पसर गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।